नई दिल्ली
समर्थन मूल्य पर सरसों व चने की फसल के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, बायोमैट्रिक से होगी इस बार खरीद
नई दिल्ली ;- सरसों व चने की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए मंगलवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. रजिस्ट्रेशन के बाद 10 अप्रैल से किसान अपनी उपज को खरीद केंद्र पर बेच सकेंगे. इस बार बायोमेट्रिक पहचान के आधार पर खरीद होगी. भीलवाड़ा में सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार अरविंद ओझा ने बताया कि रबी की फसलों की उपज आने का सिलसिला जारी हो चुका है. इन्हें किसान सरकार के समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे. इसके लिए किसान ईमित्र पर जाकर अपनी सरसों व चने की फसल बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
समर्थन मूल्य पर खरीद
जिले में समर्थन मूल्य वर्ष 2025-26 में राज्य सरकार द्वारा सरसों व चने की उपज की जाएगी. यहां भीलवाड़ा जिले में केवीएस के 13, सहकारिता विभाग के 10 केंद्र हैं. ऐसे में जिले में 23 केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर खरीद होगी. इस बार समर्थन मूल्य पर चने का भाव 5650 प्रति क्विंटल व सरसों का भाव 5950 प्रति क्विंटल हैं. उन्होंने बताया कि किसानों को सरकार की समर्थन मूल्य की योजना का लाभ लेने को कहा गया है. इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. फसल खरीद की पूरी तैयारी हो चुकी है. सहकारिता विभाग की ओर से निर्धारित गुणवत्ता के आधार पर खरीद शुरू होगी. उपज लेकर आए किसानों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. खरीद बायोमेट्रिक के जरिए ही होगी. किसानों को भुगतान भी जल्द होगा. ओझा ने किसानों से आग्रह किया कि वे अपने जन आधार कार्ड में दर्ज बैंक अकाउंट का ही उल्लेख करें. साथ ही उसका मिलान भी कर लें, ताकि भुगतान में देरी नहीं हो.