नौकरीहिसार न्यूज़

हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इस जिले हजारो पदों के लिए लगने जा रहा है रोजगार मेलगा

हिसार :- बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अगर आप भी किसी नौकरी की तलाश में है तो आज हम आपके लिए लेकर आए है नौकरी से जुड़ी ये अहम जानकारी। जानकारी के अनुसार, आपको बता दें कि हिसार की  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आदमपुर में 17 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

job 1

यहाँ लगने जा रहा रोजगार मेला

सभी ITI पास आउट छात्र छात्राएं इस मेले में हिस्सा ले सकते हैं। ITI आदमपुर की तरफ से हिसार, बरवाला, बालसमन्द, भोड़िया खेड़ा प्रशिक्षण संस्थानों में लेटर भेजा गया है, जिसमें यह जानकारी दी गई है।  सभी अपने संस्थान के सम्बन्धित व्यवसायों के वर्ष 2021- 22, 2022- 23, 2023- 24 के पासशुद्धा छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र व बायोडाटा सहित दिनांक 17-02-2025 को प्रातः 09:30 बजे इस संस्थान में भेजने का कष्ट करे।

आएगी यह कंपनियां

  • Aisin Automotive Haryana Pvt। Ltd। Rohtak (Haryana)
  • L & T Construction Jadcheria Hyderabad
  • Shri Krishna forging Pvt। Ltd। Kalanaur Rohtak

चयन प्रक्रिया 

इन सभी कंपनियों के लिए सभी इंजीनियरिंग ट्रेड से पास आउट विद्यार्थी व L&T Construction के लिए फिटर, वेल्डर, मैसेन, कारपेंटर, Draughtsman सिविल एंड प्लम्बर ट्रेडस के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

जरूरी कागजात

10वीं का सर्टिफिकेट
12वीं प्रमाण पत्र (यदि आपके पास है)
ITI सर्टिफिकेट
पैन कार्ड
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो

मिलेगा इतना वेतन

ऐसिन ऑटोमोटिव हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड रोहतक (हरियाणा) की तरफ से चयनित छात्रों को हर महीने अप्रेंटिसशिप बी। वोक/ जॉब के लिए 14,500/ वेतन दिया जाएगा। एल एंड टी कंस्ट्रक्शन द्वारा जॉब के लिए 18 हज़ार प्रति महीना वेतन व 2 महीने फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी। कृष्णा फोर्जिंग पीवीटी।  एलटीडी कलानौर की ओर से प्रशिक्षुता कार्य के लिए चयनित उम्मीदवारों को 17,500/- रुपए वेतन मिलेगा। सभी कंपनी की तरफ से अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी जिनमें निःशुल्क बस, निःशुल्क ड्रेस और जूते, कैंटीन (सब्सिडी) आदि शामिल है।

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button