हरियाणा में पानी के लिए मच सकता है हाहाकार, पंजाब सरकार ने बंद किया भाखड़ा नहर का पानी
चंडीगढ़ :- पानी को लेकर एक बार फिर हरियाणा और पंजाब के बीच विवाद खड़ा हो गया है। पंजाब सरकार ने भाखड़ा नहर से हरियाणा को दिए जाने वाले पानी की मात्रा में कटौती कर दी है। पहले जहां हरियाणा को 9500 क्यूसेक पानी मिल रहा था, अब उसे केवल 4000 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि हरियाणा अपना तय हिस्सा पहले ही इस्तेमाल कर चुका है, इसलिए उनके पास अब अतिरिक्त पानी देने के लिए कुछ नहीं बचा है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह पंजाब के पानी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।
14 जिलों पर असर
इस कटौती का असर हरियाणा के करीब 14 जिलों पर पड़ रहा है, जहां पानी की कमी महसूस की जाने लगी है। आने वाले समय में यह संकट और गहरा सकता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के इस कदम को गलत बताया और केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। सैनी ने कहा कि उन्होंने खुद 26 अप्रैल को भगवंत मान से फोन पर बात की थी और बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) की बैठक में हुए फैसलों को लागू करने की बात कही थी। सीएम सैनी ने आरोप लगाया कि भगवंत मान जनता को गुमराह कर रहे हैं और अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मान साहब ने पहले आश्वासन दिया, लेकिन बाद में न तो निर्देश दिए और न ही पत्र का जवाब दिया।