हरियाणा में H3N2 इनफ्लुएंजा वायरस के 10 रोगी मिलने से हड़कंप, आप भी इन लक्षणों को न करे नजरअंदाज
चंडीगढ़ :- देश में Covid-19 के बाद अब लोगों में नया H3N2 इनफ्लुएंजा वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. लोग तेजी से इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. फिलहाल देश में H3N2 वायरस के कारण 2 मौते भी हो चुके हैं. जिसमे से एक मृत्यु हरियाणा के Jind जिले के निवासी व्यक्ति की हुई है. हरियाणा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने बताया कि H3N2 इनफ्लुएंजा वायरस से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है.
H3N2 से निपटने के लिए सारी तैयारियां पूरी
हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, स्वास्थ्य विभाग ने H3N2 इनफ्लुएंजा वायरस से निपटने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक इस वायरस से ग्रसित 10 व्यक्ति सामने आ चुके हैं, जिसमें से एक की मृत्यु हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मृतक Jind का रहने वाला था, और उसे पहले से लंग कैंसर भी था. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को आदेश दिए थे कि वह जाँच करें कि मृतक कि किस वजह से मृत्यु हुई है. जांच के बाद ही Confirm हो पाएगा कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु का कारण क्या था.
वायरस के लक्षण
जानकारी के लिए बता दें कि H3N2 वायरस से संक्रमित होते ही व्यक्ति में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं, जिसका आम नागरिकों को पता नहीं होता. इस वायरस से ग्रसित व्यक्ति को तेज खांसी, जुकाम और बुखार हो जाता है, इसके अलावा व्यक्ति के शरीर में दर्द, गले में दर्द, सिर दर्द और जुकाम से रोगी के फेफड़े जाम हो जाते हैं. जिस कारण व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत होने लगती हैं. अब तक देश में इस वायरस से ग्रसित कुल 90 मामले आ चुके हैं. H3N2 इनफ्लुएंजा वायरस के लक्षण भी कोविड-19 महामारी जैसे ही होते है.
एक- दूसरे से बनाए रखें दूरी
जानकारी के लिए बता दें कि यह इनफ्लुएंजा- A का सबटाइप H3N2 वायरस है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एडवाइजरी जारी की है कि यदि कोई व्यक्ति वायरस की चपेट में आ जाता है तो उसे जितना हो सके आराम करना चाहिए. वही रोगी को समय- समय पर पानी पीते रहना चाहिए और बाहर का बना हुआ Fast Food खाने से बचना चाहिए. स्वस्थ व्यक्तियों को रोगी व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचना चाहिए, हो सके तो बार- बार हाथों को सैनिटाइज करें. यह वायरस तेजी से एक दूसरे व्यक्ति में फैलता है इसलिए स्वयं रोगी और स्वस्थ व्यक्तियों को सतर्कता बरतनी चाहिए.