Sonipat News: हरियाणा बोर्ड के रिजल्ट में इस स्कूल के सभी बच्चों का सूपड़ा साफ़, दसवीं कक्षा का रिजल्ट आया Nil
शिक्षा डेस्क :- अभी हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की तरफ से दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित किए गए हैं. कुछ बच्चे परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास हुए जबकि कुछ उत्तीर्ण होने में सफल नहीं हो पाए. इसी क्रम में सोनीपत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम बेहद निराशाजनक रहा. इस स्कूल के दसवीं कक्षा के बहुत से विद्यार्थी परीक्षा पास करने में असफल रहे. इस School के दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले लगभग आधे से ज्यादा छात्र बोर्ड परीक्षाओं में फेल हो गए हैं.
14 बच्चों को आई कंपार्टमेंट जबकि 43 हुए फेल
आपको बता दें कि सोनीपत के गांव गढ़ी झिझिरा के राजकीय विद्यालय की दसवीं कक्षा में 57 विद्यार्थी हैं जिनमें से 43 बच्चे Fail हो गए हैं. 14 बच्चों को इस परीक्षा में Compartment आई है. जब इस बारे में विद्यालय के Principal से बात की गई तो उन्होंने भी अजीबोगरीब बयान दिया. जब प्रिंसिपल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई कोरोना की वजह से प्रभावित हुई है और इन बच्चों ने पहली बार Board की परीक्षाएं दी है इसीलिए ऐसा हुआ है.
शिक्षक की कमी पाए जाने पर होगी विभागीय कार्यवाही
वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर खंड शिक्षा अधिकारी की तरफ से कहा गया है कि सभी स्कूलों की List मांगी जा रही है. उनका कहना है कि सभी प्रकार की कमियों को दूर करके बच्चों की पढ़ाई की तरफ ध्यान दिया जाएगा. जिस भी स्कूल के परिणाम बेहतर नहीं है वहां के अध्यापकों और प्रिंसिपल से भी लिखित रिपोर्ट (Written Report) तलब करवाई गई है. खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि यदि किसी भी शिक्षक की कमी पाई जाती है तो उसके खिलाफ Department कार्यवाही करेगा.