PM किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त इस दिन होगी जारी, इन किसानो का रुकेगा पैसा
चंडीगढ़ :- जैसा कि आपको पता है कि केंद्र सरकार की तरफ से समय-समय पर किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है. इसी दिशा में मोदी सरकार की तरफ से किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. इस योजना के जरिए सरकार की तरफ से किसानों को 6000 रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है, यह राशि एक साथ ना मिलाकर तीन किस्तों में मिलती है. सरकार की तरफ से इस योजना में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ईकेवाईसी को भी अनिवार्य कर दिया गया है.
केवल 13 लाख किसानों को मिलेगा हरियाणा में इस योजना का लाभ
बता दे कि हरियाणा के हिसार जिले में 82 पर्सेंट किसानों की तरफ से ई केवाईसी का कार्य करवा लिया गया है. इस योजना के हरियाणा में तकरीबन 18 लाख से ज्यादा किसान लाभार्थी है और सत्यापन न होने की वजह से 5 लाख से ज्यादा किसान योजना के लाभ से वंचित रहने वाले हैं. ई केवाईसी के साथ भूमि रिकॉर्ड और आधार का सत्यापन करने वाले किसानों के खाते में भी 15वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा. अबकी बार इस किस्त का लाभ 13 लाख किसानों को ही मिलने वाला है.
कब जारी होगी 15वीं किस्त
वही 15वीं किस्त को लेकर एक बड़ी अपडेट भी सामने आई है, खबरें सामने आ रही है कि नवंबर महीने के लास्ट तक किसानों के खातों में ₹2000 ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. सरकार की तरफ से इस योजना का लाभ उन किसानों को दिया जाता है जिनकी जमीन 5 एकड़ से कम है. इस योजना की 14 वीं किस्त जुलाई महीने में जारी की गई थी, अबकी बार गड़बड़ी रोकने के लिए तीन तरह से सत्यापन किया जा रहा है जिससे योग्य उम्मीदवारों को ही योजना का लाभ मिले. इस योजना की अपडेट जानने के लिए आप भी पीएम किसान पोर्टल पर अपनी नज़रें बनाए रख सकते हैं आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.