2023 KTM 200 Duke: यूथ को दीवाना बनाने आ रही है नई केटीएम बाइक, टीजर हुआ जारी
ऑटोमोबाइल डेस्क :- काफ़ी लोगों को बाइक चलाने का शौक होता है. ऐसे में वें Market में आई नई नई बाइक खरीदते है. KTM की तरफ से Indian Market में नई बाइक पेश की जा सकती है. KTM की तरफ से इसके लिए तैयारियां जारी है. यूरोपियन टू-व्हीलर कंपनी 2023 KTM 200 Duke को लॉन्च करने का Plan कर रही है. कंपनी की तरफ से सोशल मीडिया पर 200 ड्यूक के अपडेटेड मॉडल का टीजर जारी किया गया है. खबरों के अनुसार, 200 ड्यूक का नया मॉडल पहले से Dealership पर पहुंच रहा है.
Upcoming Bike होगी महंगी
KTM की तरफ से जारी टीजर में 2023 KTM 200 Duke की जो Details दी गई है उसके बारे में हम आपको यहाँ बताएंगे. टीजर देखकर लग रहा है कि केटीएम की नई मोटरसाइकिल में छोटे बदलाव करके इसे Market मे लाया जाए रहा है. सम्भव है कि मौजूदा मॉडल को भी 2023 मॉडल के साथ-साथ Sale किया जाए. हालांकि, पैसों के मामले में नई मोटरसाइकिल की कीमत ज्यादा हो सकती है.
390 ड्यूक का आ सकता है नया मॉडल
केटीएम कुछ ऐसी ही रणनीति बना सकती है जो 390 Adventure बाइक के समय की गई थी. अब 390 एडवेंचर की बिक्री चार अलग Varients में की जा रही है. फिलहाल, केटीएम 390 ड्यूक का नया मॉडल पेश करने पर भी काम किया जा रहा है . ये बाइक मौजूदा 390 ड्यूक की अपेक्षा ज्यादा Sharp होगी. इसका बॉडवर्क भी न्यू होगा और नई LED लाइटिंग एलिमेंट्स होंगे. नए डिजाइन के साथ 390 ड्यूक का नया मॉडल ज्यादा आकर्षित करेगा. केटीएम 200 ड्यूक में पहले की तरह 199.5 cc लिक्विड-कूल सिंगल सिलेंडर इंजन की पावर दी जाएगी. यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलेगी.
मिलते है ये Features
Features के बारे में बताये तो आने वाली बाइक में अहम जानकारियां दिखाने के लिए LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी Services दी गई है. इसके अलावा डुअल-चैनल ABS भी मिल सकते है. इंडिया में यह Bajaj Pulsar NS200, TVS Apache RTR 4V, Husqvarna Vitpilen 250 जैसी बाइक्स को टक़्कर देगी. कीमत की बात करें तो 200 ड्यूक के मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत की शुरुआत 1,92,845 रुपये से होती है. वहीं, 200 ड्यूक के नए मॉडल लगभग 5,000 रुपये महंगे आएंगे.