2024 Election: भाजपा- JJP अकेले चुनाव लड़ेंगी या साथ, डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने किया साफ
नारनौल :- रविवार को नारनौल जिले के गहली गांव में JJP के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली द्वारा जन सम्मान समारोह रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में हिस्सा लेने के लिए जिले के विधायक सहित कई अन्य लोग पहुंचे. रैली को संबोधित करते हुए हरियाणा के Deputy CM दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार को बने पूरे साढ़े 3 साल बीत चुके हैं, फिर भी सरकार मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है, और आगे भी ऐसे ही चलती रहेगी. जिले से लेकर पूरे राज्य में सरकार तेजी से विकास कार्य करवाने में लगी हुई है.
दल को तोड़ने की की गई पूरी साजिश
डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले करीब 3 महीने पहले कुछ लोगों ने दोनों दलों BJP और JJP को तोड़ने की कोशिश भी की, परंतु उनकी यह चालबाजी कामयाब नहीं हो पाई. दोनों दल मिलकर कार्य कर रहे हैं, और आगे भी ऐसे ही करते रहेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक जो- जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी, उन्होंने पूरी लगन के साथ उन जिम्मेदारियों को पूरा किया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जल्द ही लोकसभा और राज्यसभा के चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए वे पूरी तरह से तैयार है, क्योंकि दोनों चुनाव उनके पक्ष में ही होंगे. वहीं उन्होंने बताया कि किसानों की फसल खरीद का पैसा आज उनके खातों में सीधे पहुंच रहा है.
खराब फसलों का मुआवजा दे रही सरकार
इसके अलावा डिप्टी सीएम ने बताया कि अबकी बार बेमौसम बारिश की वजह से बहुत सारे किसानों की फसलें खराब हुई है. सरकार किसानों को उनकी खराब फसलों का मुआवजा देगी. गेहूं की कंपाइल Report तो तैयार हो चुकी है वहीं सरसों की कंपाइल Report 10 दिन में तैयार हो जाएगी. कांग्रेसी समय में किसानों को खराब करने के बदले 2 या 5 रूपये ही दिए जाते थे, परंतु यह सरकार किसानों को 9 हजार 12,000 हजार और 15,000 हजार रूपये का मुआवजा दे रही है. इसके अलावा सरकार ने करीब 60 वर्ष पुराने 2000 राशन डिपो में कुछ कमी हो जाने के कारण बंद किया गया है जबकि नए राशन डिपो के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया.
बाछौद हवाई पट्टी का किया जाएगा विस्तारीकरण
आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने बताया कि वे नारनौल की बाछौद हवाई पट्टी का विस्तारीकरण करेंगे, और सोनीपत जिले में बच्चों को फ्लाइंग Training देने के लिए एयर इंडिया से बातचीत करके इंस्टिट्यूट खोला जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आज पंचायत में पूरी 50 फ़ीसदी महिलाएं हिस्सेदार है. इस समारोह के दौरान BJP विधायक ओम प्रकाश यादव और अटेली से विधायक सीताराम यादव भी मौजूद रहे.