22 January School Holiday: श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए इन राज्यों ने घोषित की स्कूल की छुट्टियां, यहाँ से जाने क्या वह भी स्कूल रहेंगे बंद
नई दिल्ली, 22 January School Holiday :- आने वाली 22 जनवरी को पूरे देश में महा उत्सव होने जा रहा है. जैसा कि आप सब जानते हैं 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. इसे लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. लंबे वक्त के इंतजार के बाद श्री राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है और अब 22 January को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है.
22 जनवरी को होगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
पूरे देश से श्रद्धालु इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंच रहे हैं. हर राज्य में इसे लेकर उत्सुकता बनी हुई है. इसी के चलते 22 जनवरी को छुट्टी का घोषणा की गई है. कई राज्यों ने 22 जनवरी कों ‘ड्राई डे’ और पब्लिक Holiday घोषित कर दिया है. आज हम यहां ऐसे राज्यों की जानकारी लाये है जिन राज्यों में 22 जनवरी को पब्लिक हॉलिडे घोषित हो चुका है. इन सभी राज्यों में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
22 जनवरी को हरियाणा में बंद रहेंगे स्कूल
हरियाणा सरकार ने राम मंदिर उद्घाटन को देखते हुए 22 जनवरी को स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है. प्रतिष्ठा समारोह के दिन राज्य में कहीं भी शराब के सेवन नहीं किया जाएगा. इस दिन पूरे राज्य में Dry Day रहेगा.
छत्तीसगढ़ में भी स्कूल कॉलेज बंद
रामलाल के आगमन पर छत्तीसगढ़ सरकार ने भी अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने के लिए राज्य के सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान कर दिया है.
उत्तर प्रदेश में बंद रहेंगे बैंक
अयोध्या में श्री राम मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में पब्लिक हॉलिडे घोषित किया है. इस दिन पूरे राज्य में स्कूल, सरकारी ऑफिस और बैंक बंद रहेंगे. 22 जनवरी को यूपी में SBI, PNB, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे सरकारी बैंकों के अलावा सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंकों का भी Holiday रहेगा.
मध्य प्रदेश और गोवा में भी रहेगा अवकाश
मध्य प्रदेश और गोवा में भी 22 जनवरी को छुट्टी रहेगी. एमपी में सीएम मोहन यादव ने 22 जनवरी को स्कूल की छुट्टी की घोषणा कर दी है. सीएम मोहन ने शराब और भांग की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है. गोवा राज्य में भी 22 जनवरी को सरकारी कर्मचारी और स्कूलों की छुट्टी रहेगी.