Land Record: अब जमीन का 100 साल पुराना जमीन का रिकॉर्ड निकालना हुआ आसान, बिना किसी जान पहचान के ऐसे करवाएं ये काम
नई दिल्ली :- जमीन खरीदना एक महंगा सौदा होता है. हर व्यक्ति किसी भी जमीन का लेनदेन काफ़ी सावधानी से करता है. खरीदार सोचता है कि बाद में उस जमीन को लेकर किसी भी तरह का विवाद खड़ा ना हो इसलिए वह पहले ही सावधान रहता है. यदि आपके पास सही कागजात है तो काम थोड़ा आसान होता है. यदि पुराने दस्तावेज भी आपके Favour में हो जाएं तो फिर काम पूरा समझिए, लेकिन पुराने दस्तावेज उपलब्ध कैसे हो या उन्हें कैसे निकाला जाए यह एक बड़ा प्रश्न है.
ये है प्रोसेस
जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए करीबन सभी राज्यों के राजस्व विभाग की तरफ से Official पोर्टल लॉन्च किया गया है. आप अपने राज्य के भूलेख पोर्टल पर जाकर जमीन का 100 साल पुराना रिकॉर्ड भी Check कर सकते हैं. किसी भी जमीन का पुराना से पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए आपको नाम, खसरा नंबर, खाता संख्या, जमाबंदी नंबर की जरूरत होगी.
- मान लीजिए आप बिहार के रहने वाले हैं तो भूमि के रिकॉर्ड – के बारे में जानकारी लेने के लिए सबसे पहले आपको Revenue Department, Bihar कीआधिकारिक वेबसाइट http://bhumijankari.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.
- -इसके बाद आप बिहार स्वराज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के Homepage पर आना होगा.
- यहां आप आपको view registered document के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- Click करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.
- यहां आपको मांगी गई जानकारी भरकर Search Button पर क्लिक करना होगा.
- -इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको नीचे click here to view the details के आप्शन को Clicj करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर जमीन से संबंधित सभी जरूरी Records / information होगी.
Offline माध्यम से इस प्रकार देखें Record
अगर आप ऑफलाइन माध्यम से जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखना चाहते हैं तो आपको राजस्व विभाग के कार्यालय में जाना होगा वहाँ आपको स्वराज विभाग के संबंधित अधिकारी से भूमि का रिकॉर्ड देखने के लिए Application Form लेना होगा. सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरकर, व निर्धारित शुल्क देकर इसे अधिकारी के पास जमा करना होगा. जिसके बाद स्वराज विभाग के अधिकारी आपको जमीन के पुराने कागजों की Copy दे देंगे.