Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
चंडीगढ़इंडियन रेलवे

हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के भूमि अधिग्रहण काम 52 प्रतिशत पूरा, परियोजना के बाद इन जिलों की होगी चांदी

बहादुरगढ़ :- KMP एक्सप्रेसवे के साथ प्रस्तावित हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना को लेकर कार्य किया जा रहा है. इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का 52% काम पूरा हो चुका है. इस परियोजना पर 5618 करोड़ रुपए की लागत आएगी और इसे December 2025 तक पूरा किया जा सकता है. इस परियोजना के लिए बादली- बहादुरगढ़ के 19 गांवों की जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ मुआवजा बढ़ाने के लिए किसानों की तरफ से भी 5 January से KMP के किनारे अनवरत धरना दिया जा रहा है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

TRAIN 4

इस परियोजना का 52 परसेंट तक हो चुका है कार्य 

हरियाणा रेल इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की तरफ से KMP के साथ-साथ यह रेल लाइन बिछाई जाएगी. कनेक्टिविटी बेहतर होने से बहादुरगढ़, खरखोदा, गुरुग्राम, सोहना, मानेसर, फरुखनगर, सोनीपत, फरीदाबाद आदि औद्योगिक क्षेत्रों को लाभ मिलेगा. इस प्रोजेक्ट को लेकर सतपाल हाडा ने आरटीआई एक्ट के तहत आवेदन किया था. इसके जबाव में एचआरआईडीसी के जेजीएम अमरजीत सिंह ने बताया कि एचओआरसी के लिए भूमि अधिग्रहण का 52% कार्य पूरा हो चुका है. बहादुरगढ़ से बादली मंडल के 17 गांवों की करीब 146 हेक्टर जमीन एक्वायर की जा रही है.

इन गांवों की जमीनों का किया गया अधिग्रहण 

भूमि अर्जन अधिकारी एवं एसडीएम अनिल यादव की तरफ से मुआवजा निर्धारित कर 26 December को अवार्ड सुनाया गया था. इसके बाद मुआवजा की दरों को लेकर किसानों ने आपत्ति व्यक्त की थी और 5 जनवरी से धरना शुरू कर दिया था. अधिसूचना के अनुसार बादली उपमंडल के गांव बाढ़सा, मुंडाखेड़ा, इस्माइलपुर, देवरखाना, लगरपुर, दरियापुर, बादली, माजरी, गुभाना व बुपनिया के अलावा बहादुरगढ़ उपमंडल के गांव डाबोदा खुर्द, मेहंदीपुर, खेडा जसौर व निलोठी समेत 19 गांवों की जमीन अधिग्रहण की जा रही है.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button