5G in Haryana: हरियाणा के इन दस शहरों में सरपट दौड़ रहा है Airtel 5G, आप भी ऐसे उठाएं फायदा
गैजेट :- देश में दिन- प्रतिदिन नेटवर्किंग का क्षेत्र बढ़ता जा रहा है. वही कुछ प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां जैसे रिलायंस Jio और भारती एयरटेल विभिन्न शहरों में 5G नेटवर्किंग का जाल बिछाने में लगी हुई है. देश में अधिकारिक रूप से 5G नेटवर्क 1अक्टूबर 2022 को लांच किया गया था. तब से लेकर अब तक कई शहरों में 5G सर्विस लाइव कर दी गई है. कंपनी की तरफ से ग्राहकों को कम खर्च में 5G का रिचार्ज Offer किया जा रहा है.
तेजी से किया जा रहा 5G का विस्तारिकरण
हरियाणा के कई जिलों में यूजर्स को 5G नेटवर्क चलाने का मौका मिल रहा है. अब तक कुल मिलाकर 15 शहरों में 5G सर्विस लाइव कर दी गई है जबकि कई शहरों में 5G के विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है. बीते पिछले कुछ दिनों में भारती Airtel ने प्रदेश के 5 शहरों करनाल, सोनीपत, अंबाला, यमुनानगर और बहादुरगढ़ में 5G नेटवर्क लॉन्च किया है. जबकि कुछ जिलों गुरुग्राम, पानीपत, Hisar, रोहतक और फरीदाबाद में पहले से ही 5G सर्विस लाइव कर दी गई थी.
5G नेटवर्क का लाभ लेने के लिए 5G स्मार्टफोन होना जरूरी
बता दे कि भारती Airtel भी तेजी से जिले में 5G नेटवर्क के विस्तारीकरण में लगी हुई है. वही Airtel ने पुष्टि करते हुए बताया कि 5G सेवा का लाभ लेने के लिए User’s को किसी प्रकार की अन्य सिम खरीदने की आवश्यकता नहीं है. जबकि User’s को SIM की बजाय 5G स्मार्टफोन की आवश्यकता होगी. स्मार्टफोन में 5G सेवाओं को सुचारु रखने के लिए Network मोड में केवल 5G करने की जरूरत पड़ेगी. फिर आप बिना किसी रूकावट के 5G नेटवर्क का लाभ उठा पाएंगे.
हरियाणा के इन 15 शहरों में 5G सर्विस लाइव
रिलायंस जियो और भारती Airtel दोनों में रिलायंस Jio सबसे अधिक 5G रोलआउट करने में आगे रहा है. प्रदेश में रिलायंस जियो ने करीब 15 शहरों पानीपत, सोनीपत, रोहतक, करनाल, अंबाला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बहादुरगढ़, पंचकूला, सिरसा, थानेसर, यमुनानगर, Hisar के ग्राहकों को 5G सुविधा दी जा रही है. रिलायंस Jio ने पानीपत जिले के ग्राहकों को 5G सर्विस देने की शुरुआत की थी. Jio वेलकम Offer के तहत इन सभी शहरों में यूजर्स के एक्टिव रिचार्ज Plan के साथ 5G डाटा Offer किया जा रहा है.