8th Pay Commission : चपरासी से लेकर अधिकारी तक की सैलरी में होगा इतना उछाल, खाते मे आएँगे इतने रुपये
नई दिल्ली :- केंद्र सरकार द्वारा कुछ साल पहले 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) को लागू किया गया था। इस वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों की सैलरी और कई अन्य भत्तों को भी संशोधित किया गया था। अब 7वें वेतन आयोग की कार्यअवधि समाप्त होने वाली है, जिस वजह से कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission Salary Hike) को लागू करने का फैसला लिया है। 8वें वेतन आयोग के तहत कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे, इनमें से एक संशोधन वेतन का भी होगा। वेतन में बढ़ौतरी (salary hike) होने की वजह से कर्मचारियों को महंगाई से भी काफी राहत मिलेगी।
फिटमेंट फैक्टर में भी आएगा बंपर उछाल
8वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ौतरी (salary hike letest update) की जाने वाली है। ये बढ़ौतरी फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से ही होगी। एक्सपर्ट का मानना है कि 8वें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर को 1.92 से लेकर 2.86 किया जा सकता है। अगर अधिकतम 2.86 फिटमेंट फैक्टर मंजूर कर दिया जाता है तो इसकी वजह से लेवल वाइज (level wise salary) केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा।
लेवल 1 के कर्मचारियों को मिलेगी इतनी सैलरी
अगर लेवल 1 के कर्मचारियों के बारे में बात करें तो लेवल 1 (level 1 employees salary in 8th CPC) में चपरासी, अटेंडर और सपोर्ट स्टाफ को शामिल किया जाता है। इन कर्मचारियों का मौजूदा मूल वेतन 18 हजार रुपये है। अगर फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को 2.86 के हिसाब से कर दिया जाता है तो इसकी वजह से कर्मचारियों का वेतन बढ़कर 51,480 रुपये तक हो सकता है।
लेवल 2 के कर्मचारियों की सैलरी
लेवल 2 के कर्मचारियों (level 2 employees salary Hike) की बात करें तो इसमें लोअर डिविजन के क्लर्क भी शामिल हैं। इन कर्मचारियों का मूल वेतन फिलहाल 19,900 रुपये है। 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) लागू होने पर कर्मचारियों की सैलरी को बढ़ाकर 56,914 रुपये तक किया जा सकता है।
लेवल 3 के कर्मचारियों की सैलरी
लेवल 3 के कर्मचारियों (level 3 employees salary Hike News) में कॉन्स्टेबल या स्किल स्टाफ को शामिल किया जाता है। इन कर्मचारियों को अभी 21,700 रुपये का मूल वेतन दिया जा रहा है। इसके बाद इन कर्मचरियों की सैलरी (salary of Constable) में 47,430 रुपये की बढ़ौतरी हो सकती है।
लेवल 4 में कर्मचारियों का वेतन
लेवल 4 के कर्मचारियों में ग्रेड डी स्टेनोग्राफर (stenographer salary) और जूनियर क्लर्क को शामिल किया जाता है। इन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी फिलहाल 25,500 रुपये है। इसके अलावा 8वें वेतन आयोग (8th CPC update) के तहत इसे बढ़ाकर 72,930 रुपये तक किया जा सकता है।
लेवल 5 के कर्मचारियों का वेतन
लेवल 5 में कर्मचारियों में सीनियर क्लर्क और उच्च-स्तरीय तकनीकी कर्मचारी को शामिल किया जाता है। 8वें वेतन आयोग के तहत उनकी बेसिक सैलरी (basic salary hike Update) अभी 29,200 रुपये है। इसके 83,512 रुपये हो जाने का अनुमान है। यह 54,312 रुपये की बढ़ौतरी होगी।
इंस्पेक्टर की सैलरी में होगा इतना इजाफा
लेवल 6 में कर्मचारियों (employees salary Hike latest News) में इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर को शामिल किया जाता है। 7वें वेतन आयोग के तहत उनका मूल वेतन 35,400 रुपये है, 8वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के वेतन को संशोधित करके 1,01,244 रुपये तक किया जा सकता है।