Anil Vij: मनोहर सरकार पर भड़के हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, जब कार्रवाई नहीं करनी तो……
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार हमेशा से ही पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का वहन कर रही है. वहीं यदि कोई अपने कर्तव्य से परे हटकर कार्य करता है तो मंत्री एक दूसरे के विपरीत भी खड़े हो जाते हैं. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज इन दिनों अपनी ही सरकार से नाराज दिख रहे हैं. वें अपनी ही सरकार से इस कदर नाराज हो गए है कि उन्होंने जिलों में होने वाली ग्रीवेंस कमेटी कि किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान किया है. विज ने शिकायत निवारण समिति की बैठक में निलंबित कई अधिकारियों पर कार्यवाही ना होने के कारण नाराजगी जताई है.
शिकायत निवारण समिति पर उठाए सवाल
गृह मंत्री अनिल विज ने शिकायत निवारण समिति पर सवाल उठाते हुए मुख्य सचिव को शिकायत पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि शिकायत निवारण समिति की बैठक में निलंबित किए गए अधिकारियों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि सरकार ग्रीवेंस कमेटी द्वारा लिए गए फैसलों पर कोई अहम कदम नहीं उठाती है तो यह मीटिंग वगैरा करने का कोई औचित्य ही नहीं है.
ग्रीवेंस में भाग नहीं लेंगे गृहमंत्री
गृह मंत्री ने अपना गुस्सा और नाराजगी जताते हुए कहा कि वह आगे से वें जिले की किसी भी ग्रीवेंस बैठक में भाग नहीं लेंगे. पिछले कुछ दिनों पहले गृहमंत्री ने कबूतरबाजी के मामले पर नियंत्रण लगाने के लिए SET का गठन किया था. जिसमें अंबाला के IG शिवास कविराज के नेतृत्व में तीन सदस्य जिसमें कैथल के SP अभिषेक जोरवाल और अंबाला के SP जशनदीप सिंह रंधावा और एक अन्य व्यक्ति सहित यह Team गठित की गई थी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
युवाओं से एठते हैं लाखों रुपए
मामला यह था कि आजकल अधिकारी बड़ी संख्या में युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर उनसे लाखों रुपए ऐंठ जाते हैं. प्रदेश के युवाओं के साथ हो रही इस धोखाधड़ी को समाप्त करने के लिए SET का गठन किया गया था, जोकि ऐसे मामलों की जांच करती है. गृहमंत्री ने SET टीम को ऐसे मामलों पर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद भी ऐसी कबूतरबाजी करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही ना होने के कारण गृहमंत्री नाराज हो गए, और उन्होंने जिले की किसी भी ग्रीवेंस मीटिंग में शामिल ना होने का ऐलान किया.