New Recharge Plan: Vi ने पेश किये अपने दो नए किफायती रिचार्ज प्लान, सुनते ही टूट पड़े ग्राहक
टेक डेस्क, New Recharge Plan :- सभी Telecom कंपनी आए दिन अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के रिचार्ज प्लान लाती रहती है. Users भी ऐसा प्लान ढूंढते हैं जिसमें उन्हें ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट्स प्राप्त हो. इसी के चलते टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea की तरफ से दो बेहतरीन रिचार्ज प्लान लॉन्च किये गए है. गुजरे दिनों से Vi अपने यूजर बेस को बनाए रखने के लिए हर तरह के रिचार्ज प्लान ला रहा है. अब Vi कंपनी ने 368 रुपये और 369 रुपये की कीमत वाले दो नए प्रीपेड प्लान Launch किये है.
Vi के इन Plans में मिलते है बहुत से बेनिफिट
Vi के इन नए प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 SMS और बहुत कुछ बेनिफिट्स Add किये गए है. कंपनी का सीधा सा लक्ष्य यही है कि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इनकी तरफ आकर्षित हो. आइए आपको बताते है कि Vi के इन दो रिचार्ज प्लान में आपको क्या क्या Benefits मिलते है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Vi 369 रुपये का Recharge Plan
Vodafone Idea के इस रिचार्ज प्लान में Unlimited कॉल, Daily 2GB Data, 100 SMS और 2GB तक डेटा तक का लाभ 30 दिनों तक मिलता है. इसके अतिरिक्त , बिंज ऑल नाइट, Weekend डेटा रोलओवर, SonyLiv और Vi मूवीज और टीवी ऐप्स का Subscription भी दिया जाता है. 368 रुपये और 369 रुपये के प्रीपेड पैक के बीच लेवल एक बड़ा अंतर SonyLiv और SunNxt सब्सक्रिप्शन को Add करना है.
Limit पूरी होने पर डाटा होता है रिसेट
आपको जानकारी दें कि इस महीने के शुरू होते ही Vi ने बंपर डेटा वाला 181 रुपये का प्रीपेड डेटा प्लान भी लॉन्च किया था. Vi के नए डेटा वाउचर में 30 दिनों के लिए हर रोज 1GB डेटा दिया जा रहा है. 1GB की Limit पूरी होने के बाद हर दिन डेटा Reset होता है.
Vi 368 रुपये का रिचार्ज प्लान
Vi के 368 रुपये के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों की Validity में प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ कुल 60GB डेटा मिलता है. Unlimited कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस के अलावा, यूजर्स को SunNxt ऐप, बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर सुविधा, Vi मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन और 2GB डेटा बैकअप भी मिलता है. बिंज ऑल नाइट ऑफर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच एक्टिव होता है जिसमें High Speed के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इसी क्लेम करने के लिए यूजर्स क़ो 121249 Dial करना होगा.