School Summer Holidays: स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा, कल से यहाँ बंद रहेंगे प्राइवेट और सरकारी स्कूल
नई दिल्ली, School Summer Holidays :- भारत में गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है. गर्मियों की वजह से सभी का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में कई राज्यों की सरकारों ने एहतियात के तौर पर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. कई राज्यों ने गर्मी की छुट्टिया भी घोषित कर दी हैं.
इस राज्य में शुरू हुई स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां
बता दें कि मौसम में काफी उतार-चढ़ाव बना हुआ है, जिस वजह से अनियमित मौसम के कारण राज्य भर में सभी लोग झुलसती हुई गर्मी का एहसास ले रहे हैं. लोगों को दैनिक जीवन की गतिविधियों में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले भी ओडिशा सरकार की ( Summer Vacation) तरफ से चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए छुट्टियों का ऐलान किया जा चुका है. अब महाराष्ट्र सरकार की तरफ से भी गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.
बढ़ते तापमान को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार की तरफ से राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभी स्कूलों में शुक्रवार यानि आज से अवकाश (Summer Holiday 2023) घोषित कर दिया गया है. इसी संबंध में स्कूल शिक्षा एवं खेल विभाग की तरफ से गुरुवार रात को ही आदेश जारी कर दिए गए थे. सरकार की तरफ से आदेश दिए गए हैं कि प्रदेश के अन्य बॉर्डर के विद्यालय यदि निर्धारित समय पर चल रहे हैं या फिर ऐसे विद्यालय जहां महत्वपूर्ण शैक्षणिक गतिविधियां संचालित की जा रही है, तो वे विद्यालय प्रशासन अपने स्तर पर Holiday घोषित करने के संबंध में फैसला ले सकता है.
चिलचिलाती गर्मी कर रही है लोगों को परेशान
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से बृहस्पतिवार को जानकारी देते हुए बताया गया कि 21April से सभी सरकारी निजी और सहायता प्राप्त (Summer Holiday) विद्यालय गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद रहेंगे. अभी तक इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि स्कूलों को किस तारीख से खोला जाएगा. आमतौर पर उड़ीसा के विद्यालयों में मई के पहले सप्ताह में गर्मी की छुट्टियां शुरु होती है, राज्य में पिछले कुछ दिनों से काफी भीषण गर्मी पड़ रही है. इसी वजह से अभी से ही छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है.