Reliance Jio: रिलायंस Jio ने जीता ग्राहकों का दिल, तीन महीने मे कमाए 4716 करोड़ रुपये
टेक डेस्क :- Jio कंपनी अपने ग्राहकों का दिल जीतने में कामयाब रही और अगर कंपनी के प्रॉफिट की बात करें तो Reliance Jio का मार्च 2023 की तिमाही में शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 4,716 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जियो की तरफ से शुक्रवार को शेयर बाजारों को जानकारी प्रदान की गई जिसमें कहा गया कि एक वर्ष पूर्व समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,173 करोड़ रुपये था.
पिछले वित्त वर्ष की तुलना में बढ़ी परिचालन आय
रिलायंस जियो के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च में उसकी परिचालन आय (Operational Income) में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी और वह बढ़कर 23,394 करोड़ रुपये पहुंच गए जबकि पिछले साल 2021-22 की समान अवधि में यह 20,945 करोड़ रुपये तक ही थी. पिछले 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष (2022-23) में रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ (Net Profit) 18,207 करोड़ रुपये रहा जो वर्ष 2021-22 के 14,817 करोड़ रुपये की अपेक्षा लगभग 23 प्रतिशत ज्यादा है. खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय भी करीबन 18 प्रतिशत बढ़कर 90,786 करोड़ रुपये हो गई. यह आय वित्त वर्ष 2021-22 में 76,977 करोड़ रुपये थी.
इतना रहा कम्पनी का शुद्ध लाभ
रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल सेवा Unit जियो प्लेटफॉर्म्स का वित्त वर्ष 2022-23 के जनवरी से मार्च में शुद्ध लाभ 15.6 प्रतिशत बढ़कर 4, 984 करोड़ रुपये हो गया कंपनी ने Friday शाम को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के वित्तीय नतीजों की जानकारी शेयर बाजारों को देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 4,313 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. आलोच्य तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स की ऑपरेटिंग इनकम 14.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 25,465 करोड़ रुपये हुई जबकि बीते वर्ष की इन्ही तीन महीनो में यह 22, 261 करोड़ रुपये थी. कंपनी का वार्षिक राजस्व Financial Year 2022-23 में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा.
सबसे तेजी से लगाए 5G Service उपकरण
रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने अपने एक बयान में कहा कि जियो ने पूरे देश में 5G Service क़ो बहुत Speed से Launch किया है. उन्होंने कहा, “जियो Needs के According से तैयार Technology मंचों के जरिये एक सशक्त डिजिटल समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. जियो प्लेटफॉर्म्स के अनुसार , पूरे देश में 60,000 से ज्यादा स्थानों पर 5G सेवा के उपकरण Install किये जा चुके है और वह कोशिश कर रही है कि दिसंबर तक पूरे देश में नवीनतम दूरसंचार सेवा हो जाएं. वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में दूरसंचार सेवा प्रदाता का Average राजस्व प्रति ग्राहक (ARPU) सवार्षिक आधार पर 6.7 प्रतिशत बढ़कर 178.8 रुपये हुआ.
कंपनी के ग्राहकों में हुआ इज़ाफ़ा
हालांकि दिसंबर तिमाही की अपेक्षा देखा जाएं तो स्थिर ही बना रहा. पूरे वित्त वर्ष (2022-23) में जियो का शुद्ध लाभ 23.48 प्रतिशत बढ़कर 19,124 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 15,487 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान इसकी परिचालन आय 95,804 करोड़ रुपये से लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर 1,15,099 करोड़ रुपये पहुंच गई. कंपनी के Consumers की संख्या में भी वृद्धि हुई है. इनकी संख्या 7.1 प्रतिशत से बढ़कर 43.93 करोड़ हो गई. वित्त वर्ष 2021-22 में उसका User Base 41 करोड़ रुपये था. जियो प्लेटफॉर्म्स की दूरसंचार सेवा अनुषंगी रिलायंस जियो इंफोकॉम ने कहा कि मार्च तिमाही में उसका Single Base पर शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 4,716 करोड़ रुपये पहुंच गया.
यह है अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही लाभ
देश की Successful कम्पनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत बढ़कर 19,299 करोड़ रुपये पहुंच गया. यह तिमाही लाभ कंपनी का अब तक का Maximum तिमाही लाभ है. इसके अनुसार, एक वर्ष पहले की समान तिमाही में उसने 16,203 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी एवं Last तिमाही में ऑपरेटिंग राजस्व भी एक साल पहले की तुलना में 2.11 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.16 लाख करोड़ रुपये हुआ है. पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का Net Profit 66,702 करोड़ रुपये जबकि कुल राजस्व लगभग नौ लाख करोड़ रुपये रहा.