Chanakya Niti: अपनी इन 3 तीन आदतों से अक्सर मुसीबत में पड़ती है महिलाएं, ध्यान नहीं दिया तो परिवार होगा बर्बाद
ज्योतिष शास्त्र, Chanakya Niti :- आचार्य चाणक्य को इतिहास का महान विद्वान कहा जाता है. आचार्य चाणक्य की नीतियों के दम पर ही चंद्रगुप्त मौर्य ने पूरे भारत पर शासन किया था. चाणक्य का ज्ञान आज भी चाणक्य नीति के नाम से विश्व प्रसिद्ध है. चाणक्य के अनुसार एक स्त्री के गुण तथा अवगुण केवल उसे ही नहीं अपितु पूरे परिवार को प्रभावित करते हैं. एक मकान को घर बनाने में घर के मुखिया के साथ – साथ गृहणी की भी अहम भूमिका होती है.
औरतों की 3 बुरी आदते
आचार्य चाणक्य ने बताया है कि महिलाएं अपनी कुछ आदतों के कारण हमेशा परेशानी का शिकार होती हैं. यदि महिला की ये आदतें उन पर हावी हो जाए तो केवल स्त्री का जीवन ही नहीं, अपितु पूरे परिवार का जीवन दाव पर लग जाता है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आचार्य चाणक्य के मुताबिक महिलाओं की तीन कौन सी आदतें हैं जिनके कारण वह परेशानी का शिकार होती है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
बीमारी को अनदेखा करना
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अक्सर महिलाएं अपनी बीमारियों को अनदेखा करती है. अस्वस्थ होने पर भी वह अपने पति तथा परिवार के सामने इस बात को छुपाने का प्रयत्न करती है. लंबे समय तक बीमारी तथा Stress झेलने के कारण इसका बुरा असर उनकी सेहत पर पड़ता है. बीमारी का सही समय पर इलाज न होने के कारण महिलाओं को लंबी बीमारियां जकड़ लेती हैं. ऐसे में केवल वह महिला ही नहीं, अपितु उसका पूरा परिवार भी परेशान होता है.
नापसंद फैसले में भी हामी भरना
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए आवश्यक है कि पति तथा पत्नी हर फैसले में एक मत हो. परन्तु, बहुत बार ऐसा देखा जाता है कि महिलाएं किसी कारणवश अपने पति तथा परिवार के सामने अपना पक्ष नहीं रख पाती है. घर में किसी प्रकार का कोई वाद- विवाद ना हो इसके लिए महिलाएं अपने नापसंद फैसले पर भी हां कर देती है. इसका पछतावा उन्हें पूरी उम्र रहता है. चाणक्य का कहना है कि स्त्री हो या पुरुष हर स्थिति में आपको अपनी बात जरूर रखनी चाहिए.
झूठ बोलने की आदत
अनृतं साहसं माया मूर्खत्वतिलोभीता. इस श्लोक का अर्थ है कि जिन महिलाओं में झूठ बोलने की आदत होती है वह अपने ही झूठ में स्वयं फंस जाती हैं. वैसे तो झूठ बोलने की आदत किसी को भी लग सकती है परन्तु, यदि घर की स्त्री को झूठ बोलने की आदत लग जाए तो उनके परिवार को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही एक झूठ छुपाने के लिए 100 झूठ भी बोलने पड़ते हैं. अतः स्त्री हो या पुरुष किसी को भी झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए.