White Hair Problem: इन तरीकों से सफेद बालों को करें काला, अब नहीं होंगी महंगे कलर और डाई की आवश्यकता
लाइफस्टाइल :- समय से पहले बाल सफेद होने की परेशानी से काफी लोगों को सामना करना पड़ रहा है. कई लोग ऐसे भी हैं जिनके उम्र बढ़ने के साथ-साथ बाल सफेद होने लगते हैं. वैसे तो इन White Hair को काला करने के लिए बाजार में कई प्रकार के कलर और डाई उपलब्ध है. यह डाई या Colour बालों को कम और स्कैल्प को ज्यादा काला कर देती है. कई बार तो यह कालापन आपके माथे पर भी नजर आने लगता है. हर महीने पार्लर जाकर डाई करवाई जाए, तो जेब पर अच्छा खासा असर पड़ता है. ऐसे में हम आपकी परेशानी को सुलझाने के लिए आज आपको इस खबर में कुछ Tips देंगे, जिसके जरिए आप घर पर ही अपने सफेद बालों को आसानी से काला कर पाएंगे.
घर पर ही सफेद बालों को करे काला
करी पत्ता :- बालों को काला करने के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए दो चम्मच आंवला पाउडर ले और उसमें दो चम्मच ब्राह्मी पाउडर डालें. इस मिश्रण में करी पत्ते को पीसकर मिला लें. सब चीजों को बालों पर लगाने के लिए इनमें हल्का पानी मिलाया जा सकता है. पानी मिलाने पर यह मास्क बालों पर लगाने के लिए एकदम रेडी हो जाएगा. इसे बालों पर तकरीबन 1 घंटा लगाने के बाद धो ले.
गुड़हल :- जब भी बालों की देखभाल की बात आती है, तो गुडहल का जिक्र भी आता है. गुड़हल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है इसका इस्तेमाल अक्सर बालों को बढ़ने में मदद करने और झड़ते बालों की परेशानी को कम करने में किया जाता है. सफेद बालों को काला करने के लिए भी गुडेल का फूल काम में लाया जाता है. इसके लिए कुछ गुड़हल के फूलों को पानी में रात भर भिगोकर रखें, इस पानी से अगली सुबह बालों को धो लें, साथ ही इसमें मेहंदी भी मिला ले.
काली चाय :- बालों की रंगत बदलने में काली चाय का प्रभाव भी देखने को मिलता है. सफेद बालों की दिक्कत में काली चाय का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है. एक गिलास पानी में काली चाय बना ले, इस पानी को ठंडा करें और इसे बालों पर लगा ले. बालों पर लगाए रखने के बाद तकरीबन आधे से 1 घंटे तक सिर को जस का तस रहने दे, इसके बाद बालों को धो ले.
नारियल का तेल :- बालों पर नारियल का तेल सही तरह से लगाया जाए, तो सफेद बालों की परेशानी दूर हो जाती है. आपके सिर को भी सफेद बालों ने घेर लिया है, तो एक कटोरी में नारियल का तेल लेकर उसमें नींबू का रस मिला लें. इस मिश्रण को बालों पर लगाने से पहले हल्का गर्म कर ले और फिर जड़ों से सिरो तक लगाए. इसे बालों पर एक से दो घंटा लगाए रखें और फिर सिर धो लें. इस मिश्रण को जब भी बाल धोए उससे पहले लगाया जा सकता है.