IPL 2023: बल्लेबाज क्लासेन की इस हरकत पर आग बबूला हुए रविंद्र जडेजा, MS धोनी ने कराया शांत आप भी देखे वीडियो
नई दिल्ली, IPL 2023 Special :– कल चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा काफी शानदार लय में नजर आए. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. रविंद्र जडेजा पावर प्ले के बाद बॉलिंग करने के लिए आते हैं, उन्होंने तीन अहम विकेट लिए और काफी किफायती गेंदबाजी की. सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दौरान रविंद्र जडेजा विपक्षी टीम के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन पर भड़के हुए भी नजर आए थे. इसका वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
मैच के दौरान घटा यह पूरा वाकया
उसके कुछ देर बाद ही कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जडेजा के पास गए और उनके गुस्से को शांत करवाया. दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 14 ओवर में रविंद्र जडेजा अपना आखिरी Over डाल रहे थे. इसी दौरान मयंक अग्रवाल का एक शोट सीधे उनकी तरफ आया जडेजा ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद को लपक ने की कोशिश की, परंतु हेनरिक क्लासेन सामने आ गए. जिस वजह से गेंद जडेजा के हाथों से टकराकर नीचे गिर गई. क्योंकि क्लासेन की वजह से ही जडेजा का कैच छूटा था. इस वजह से वह काफी गुस्से में दिखाई दे रहे थे. कैच छूटने के बाद जडेजा कुछ देर तक ग्राउंड पर ही बैठे रहे और जब उठे तो वह ग्राउंड पर पैर मार कर गुस्सा जाहिर करते हुए दिखाई दिए थे.
अंपायर को बीच में आकर करना पड़ा बचाव
बता दें कि क्लासेन जानबूझकर गेंद और जडेजा के बीच में नहीं आए थे, शार्ट इतना तेज आया कि उन्हें हिलने तक का भी कोई मौका नहीं मिला. इसके बाद जडेजा और क्लासेन के बीच कहासुनी भी हुई. मामला इतना बढ़ गया कि अंपायर को बीच में आना पड़ा. इस ओवर में जडेजा काफी आक्रामक नजर आए और Last में वह मयंक अग्रवाल को आउट करके मैच में अपना तीसरा विकेट लेने में कामयाब हुए. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बिजली की रफ्तार से मयंक अग्रवाल को स्टंपिंग किया.
धोनी ने करवाया जडेजा के गुस्से को शांत
मयंक अग्रवाल के आउट होते ही MS Dhoni जडेजा से मिले और उनका गुस्सा शांत करवाते हुए नजर आए. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से डेवोन कॉनवे ने 77 रनों की नाबाद पारी खेली.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.