नई दिल्ली

अब Delhi Metro Station के बाहर मिलेंगी आपको यह सुविधाएं, आसपास रहने वालों की चांदी

नई दिल्ली :- डीएमआरसी (DMRC) दिल्ली Metro में बहुत से बदलाव करती रहती है. हाल ही में डीएमआरसी ने दिल्ली के राजेंद्र प्लेस और झंडेवालान Metro Station में कुछ New Changes करने का फैसला किया है. इन बदलाव में अब Metro स्टेशन के बाहर फुटपाथ, साइकिल स्टैंड, पिकअप ड्रॉप, कैप पॉइंट जैसी कई Facilities यात्रियों के लिए दी जाएंगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

metro 3

डीएमआरसी द्वारा दिल्ली के दो मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध कराई जाएंगी नई सुविधाएं

दिल्ली मेट्रो से आए दिन लाखों लोग सफर करते हैं. इसीलिए दिल्ली मेट्रो स्टेशनों में Passengers की सुविधाओं के लिए बहुत से बदलाव किए जाते हैं. हाल ही में दिल्ली के दो मेट्रो स्टेशन राजेंद्र प्लेस और झंडेवालन स्टेशन को लेकर भी DMRC ने एक प्रस्ताव तैयार किया है, यदि यह प्रस्ताव पास हो गया तो यहां के लोगों को बहुत सी सुविधाएं दी जाएंगी. दिल्ली में ऑफिस जाने के लिए बहुत से लोग मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं. सबसे ज्यादा लोग Blue Line पर देखे जाते हैं. परंतु मेट्रो लेट हो जाती है इस वजह से लोग Office में देरी से पहुंचते हैं. इसी स्थिति को सुधारने के लिए डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो स्टेशन के राजेंद्र प्लेस और झंडेवालान मेट्रो स्टेशन का नजारा बदलने के लिए कुछ फैसले लिए हैं.

ब्लू लाइन के यात्रियों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी

ब्लू लाइन के यात्रियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी (Connectivity) के लिए डीएमआरसी का कहना है कि राजेंद्र प्लेस और झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के बाहर यह सब सुविधाएं उपलब्ध करवाई जानी चाहिए. राजेंद्र प्लेस और झंडेवालान में यात्रियों के लिए फुटपाथ, जेबरा क्रॉसिंग, कैप पिकअप जैसी सुविधाएं शुरू करवाने का फैसला लिया है. वही राजेंद्र प्लेस में ग्रीन एरिया, चार्जिंग स्टेशन जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी.

यात्रियों की सुविधाओं पर किया जाएगा काम

इन स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ सबसे ज्यादा होती है. इसलिए यहां पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए बहुत से नए काम करवाए जाएंगे. डीएमआरसी के अधिकारियों की माने तो आने वाले कुछ समय के अंदर दिल्ली के और भी बहुत से मेट्रो स्टेशनों के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजे जाएंगे. परंतु सबसे पहले प्रस्ताव राजेंद्र प्लेस और झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के लिए रखा जाएगा. इस प्रस्ताव के पास होते ही 1 महीने के अंदर ही काम को शुरू कर दिया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द इस काम को खत्म किया जा सके और यात्रियों को नई नई सुविधाएं डीएमआरसी द्वारा मुहैया करवाई जाए जिससे कि यात्रियों को मेट्रो से सफर करने में और ऑफिस पहुंचने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button