Parimal Sir Biography In Hindi: लाखों बच्चों के है फेवरेट ‘मास्टर’, हरियाणा की हैं शान, आइये जानें कैसा है परिमल सर का जीवन परिचय
सोनीपत, Parimal Sir biography in Hindi :– यदि आप सच्ची मेहनत से किसी चीज को पाने की कोशिश करते हैं तो वह आपको मिलकर ही रहती है. आज की इस खबर में हम आपको आईसीएस कोचिंग सेंटर के निर्देशक परिमल कुमार के जीवन परिचय के बारे में बताएंगे. इन्होंने ना केवल (Parimal Sir biography in Hindi) सरकारी नौकरी हासिल की, बल्कि आज यह हजारों लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी लगवा रहे हैं. कैसे वह सरकारी नौकरी करने वाले से सरकारी नौकरी दिलवाने वाले बने, इस बारे में आज हम विस्तार से चर्चा करेंगे.
परिमल सर का जन्म (Parimal Sir Biography In Hindi)
हरियाणा के जाने-माने आईसीएस कोचिंग सेंटर के निर्देशक परिमल सर इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. इनका जन्म हरियाणा के सोनीपत में हुआ था. हर साल 13 अक्टूबर को इनका जन्मदिन मनाया जाता है. इनके पिता एक किसान थे और उन्हें अच्छा करियर बनाने का कोई भी ज्ञान नहीं था. इनकी (Parimal Sir biography in Hindi) पत्नी का नाम बबीता कुमारी है. यह भी आईसीएस कोचिंग सेंटर में इनके साथ ही पढ़ाती हैं. परिमल सर और बबीता मैडम दोनों ही लाखों विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक का काम कर रहे हैं, अर्थात युवाओं को नौकरी दिलवा रहे हैं. आप Parimal Sir biography in Hindi पढ़ रहे है, जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
परिमल सर की Education
प्रीमल सर ने एसएम हिंदू सीनियर सेकंड से पढ़ाई की. वहीं कॉलेज की पढ़ाई करने के इन्होंने हिंदू कॉलेज सोनीपत में दाखिला लिया, वहां से अपनी उच्च पढ़ाई पूरी की. तब इनके एक मित्र ने इन्हें सरकारी नौकरियों के (Parimal Sir biography in Hindi) क्षेत्र में एक अच्छा कैरियर बनाने का रास्ता दिखाया. दिल्ली में इन्होंने बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी की तैयारी करते हुए देखा, तो इन्हें आश्चर्य हुआ. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.
दिल्ली के कोचिंग सेंटर में पढ़ाने का मिला था मौका
उस समय कई कोचिंग सेंटर लाखों की संख्या में विद्यार्थियों से भरे हुए थे, परंतु हरियाणा के छोटे से शहर में उन्हें तैयारियों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी. इसके बाद परिमल सर ने कई सरकारी नौकरियों की तैयारी की और कई प्रतिष्ठित सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं को (Parimal Sir biography in Hindi) पास भी किया, लेकिन उन्होंने कभी भी नौकरी नहीं की. क्योंकि इनको बचपन से ही कुछ अलग करना था. इसी बीच इन्हें दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाने का मौका मिला और वहां पर इन्होंने कोचिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य देखा. इसके बाद यह दिल्ली से सोनीपत आ गए. आप Parimal Sir biography in Hindi पढ़ रहे है.
इस प्रकार की आईसीएस कोचिंग सेंटर की शुरुआत
परिमल सर ने सोनीपत में महज 17 छात्रों के साथ आईसीएस कोचिंग सेंटर की छोटी सी शुरुआत की थी. जब इन्होंने इस कोचिंग सेंटर की शुरुआत की थी तब इन्होंने भी नहीं सोचा था एक दिन यह कोचिंग सेंटर इतना बड़ा हो जाएगा कि पूरे भारत में इसकी कई शाखाएं होंगी. शुरुआत में इन्होंने 17 विद्यार्थियों को पढ़ाया, जो सारे के सारे सरकारी (Parimal Sir Biography In Hindi) नौकरी लग गए. उसके बाद फिर विद्यार्थियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी, तो इन्होंने अपनी पत्नी बबीता, श्री सुनील सर और नरेंद्र सर से भी सहायता मांगी और विद्यार्थियों को पढ़ाने में लग गए. यह एक मजबूत टीम के साथ सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करवा रहे हैं, जिस वजह से इस कोचिंग सेंटर का रिजल्ट भी काफी शानदार आ रहा है.
आज पूरे भारत में है 200 से ज्यादा शाखाएं
इसके बाद इन्होंने देश के युवाओं को सफलता की राह पर चलने और देश के लिए एक संसाधन बनने में मदद करने के लिए आईसीएस कोचिंग सेंटर की शुरुआत की थी. आज के मौजूदा समय में ICS (Parimal Sir Biography In Hindi) की पूरे भारत में 200 से ज्यादा शाखाएं हैं. यह हरियाणा राजस्थान, यूपी, बिहार के छात्रों को भी सरकारी नौकरियों की तैयारी करवा रहे हैं. बता दें कि ICS शिक्षण संस्थान में SSC, Bank, Police और रेलवे आदि सरकारी नौकरियों की तैयारी करवाई जा रही है. जब भी सरकारी नौकरियों की भर्ती होती है, तो सबसे ज्यादा Selection आईसीएस कोचिंग सेंटर के बच्चों का ही होता है. जिस वजह से बच्चों का भी विश्वास आईसीएस कोचिंग सेंटर पर बना हुआ है. हर विद्यार्थी बबीता मैडम और परिमल सर से पढ़कर सरकारी नौकरी हासिल करना चाहता है. आज इनके यूट्यूब चैनल पर 1.75 M से ज्यादा सब्सक्राइबर है. आप Parimal Sir Biography In Hindi पढ़ रहे है.
परिमल सर के इस वीडियो ने बढ़ा दी थी मुसीबतें
परिमल सर के वीडियोस भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था, जिस वजह से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तक की मांग उठने लगी थी. बता दे कि ICS कोचिंग के परिमल कुमार ने अपनी (Parimal Sir Biography In Hindi) लाइव क्लास में किसी स्टूडेंट्स की जूते से पिटाई की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. जब यह वीडियो काफी वायरल हो गया तो इनकी पत्नी बबीता ने लाइव आकर इस मामले पर सफाई भी दी थी. इनके साथ इस वीडियो में वह बच्चा भी दिखाई दिया जिसे बेरहमी से पीटा जा रहा था. उस दौरान परिमल सर की मुसीबतें बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी परंतु उनकी पत्नी ने लाइव आकर पूरी स्थिति समझाने की कोशिश की थी. आप Parimal Sir Biography In Hindi पढ़ रहे है, जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
- Question 1) आईसीएस कोचिंग सेंटर के संस्थापक कौन है?
Answer : आईसीएस कोचिंग सेंटर के संस्थापक परिमल कुमार है.
- Question 2) आईसीएस कोचिंग सेंटर की मेन ब्रांच कहां है?
Answer : आईसीएस कोचिंग सेंटर की मेन ब्रांच सोनीपत में है वहीं से सभी विद्यार्थियों की क्लासेस लगती है.
- Question 3) आईसीएस कोचिंग सेंटर के युटुब चैनल का क्या नाम है?
Answer : ICS Coaching Center Official.
- Question 4) आईसीएस कोचिंग सेंटर के संस्थापक परिमल सर क्या पढ़ाते हैं?
Answer : परिमल सर विद्यार्थियों को मैथ यानि गणित पढ़ाते हैं.
- Question 5) परिमल सर के इंस्टाग्राम अकाउंट का क्या लिंक है?
Answer : ICS के हर एक ब्राँच के लिए अलग अलग इंस्टाग्राम एकाउंट्स बने हुए हैं. अपनी पसंद अनुसार आप इन्हे विजिट कर सकते हैं
- Question 6) परिमल सर का ट्वीटर प्रोफाइल का लिंक क्या है?
https://twitter.com/parimal2016?lang=hi