IPL 2023: रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ को 7 रनों से रौंदा, लास्ट ओवर मे उड़ाए 4 विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क, IPL 2023 :- IPL के 16वें सीजन का जलवा लगातार जारी है. कल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस के बीच Match हुआ. अंतिम Over तक यह मैच रोमांचित करता रहा. 136 रनों के लक्ष्य क़ो पूरा करने उतरी लखनऊ की टीम की जीत एक समय तय लग रही थी. इसके बाद गुजरात की टीम ने क्रुणाल पांड्या का विकेट झटका और इस मैच में शानदार तरीके से वापसी की. गुजरात टाइटन्स ने इस मैच क़ो 7 रनों से अपनी झोली में डाल लिया. लखनऊ से कप्तान केएल राहुल ने 68 रनों की पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके.
6 Overs में की 53 रन की साझेदारी
लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान केएल राहुल और कायल मायर्स की जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत की.दोनों ने पहले 6 ओवरों में ही टीम के लिए 53 रन जोड़े. जिससे गुजरात टाइटंस के गेंदबाज पूरी तरह से दबाव में आ गए. हालांकि 55 के स्कोर पर लखनऊ की टीम को पहला झटका लगा और मायर्स 19 गेंदों में 24 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर Bold हो गए. इस पिच पर गुजरात की पारी के वक़्त यह साफ हुआ कि यहां पर तेजी से रन बनाना आसान नहीं है. ऐसे में पहला विकेट गिरने के बाद केएल राहुल का साथ देने के लिए क्रुणाल पांड्या आए और दोनों ने Run Speed को लगातार बनाए रखा. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 48 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी की. क्रुणाल पांड्या 23 गेंदों में 23 रनों की पारी खेलने के बाद नूर अहमद की गेंद पर Out हो गये.
अंतिम 4 ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 27 Run
क्रुणाल पांड्या के पवेलियन लौटने के बाद गुजरात को इस मैच में वापस आने का Chance मिला.16 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन था और उन्हें Last 4 ओवरों में जीत के लिए 27 रन लेने थे. ऐसे में टीम ने 110 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट निकोलस पूरन भी गवाँ दिया. लखनऊ की टीम 19वें ओवर में सिर्फ 5 रन ही बना पाई अब Team क़ो जीत के लिए 12 रन चाहिए थे. गुजरात की तरफ से ओवर डालने आए मोहित शर्मा ने इस ओवर में 4 रन देकर राहुल और स्टोइनिस को वापिस भेजा, इसके अलावा हुड्डा और बडोनी रन आउट हो गए.
हार्दिक पंड्या ने खेली 66 रन की शानदार पारी
लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 128 रन ही बना पाई. गुजरात की गेंदबाजी में नूर अहमद और मोहित शर्मा ने 2-2 जबकि राशिद खान ने 1 विकेट लिया. इस मैच गुजरात टाइटंस टीम की पारी को लेकर बात करें तो हार्दिक पांड्या इस मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने 50 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली इसके अलावा रिद्धिमान साहा ने भी 37 गेंदों में 47 रन बटोरे. लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट झटके. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.