ऑटोमोबाइल

Rapido News: अब ऑटो रिक्शा में मिलेगी Car जैसी सेफ्टी, सेफ राइड के लिए बनाया ये खास प्लान

ऑटोमोबाइल डेस्क, Rapido News :- मिडिल क्लास फैमिली के लोग अक्सर ऑटो से ही सफर करते है. फिलहाल सड़क एक्सीडेंट को रोकने के लिए ऑटो- टेक एग्रीगेटर रैपिडो ने एक घोषणा की है. जिसके अनुसार वह अपने नेशन-वाइड सेफ्टी कैंपेन (Nation Wide Safety Campaign) के अंतर्गत ऑटो-रिक्शा को Seatbelt से लैस कर रहा है. इनका सीधा लक्ष्य अचानक रुकने या टकराने की वजह से हुए ऐक्सिडेंट से बचाव करना है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Rapido Auto Riksha

बेंगलुरु से की गई है सर्विस की शुरूआत

इसके अलावा, कंपनी ने यात्रियों को सुरक्षित करने के लिए अपने ड्राइवर के लिए फोर स्टेप बैकग्राउंड वेरिफिकेशन प्रोसेस (Verification Process) भी जारी की है. सीटबेल्ट वाले रैपिडो ऑटो रिक्शा सड़क दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली मौतों को कम करने में मदद करेंगे. फिलहाल इस Service की शुरूआत बेंगलुरु में की गई है, Rapido महिला राइडर की प्राइवेसी और पहचान को सुरक्षित रखने के लिए एक यूनिक इंफॉर्मेशन-मास्किंग फीचर Use करती है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

अपनी Ride में पैसेंजर्स करती है सुरक्षित महसूस

ये App लाइव राइड ट्रैकिंग भी देती है. रैपिडो ऑटो के को-फाउंडर पवन गुंटुपल्ली के अनुसत, रैपिडो ऐप के सेफ्टी Features के कारण पैसेंजर्स अपनी यात्रा के दौरान सेफ, Secure फील करती है. रैपिडो ने पहले शहर के ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट के सहयोग से पूरे देश में सेफ्टी अवेयर्नेस प्रोग्राम Organized किये हैं. इसमें चालकों के लिए CPR और बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग के साथ-साथ एक माइम प्रोग्राम भी सम्मिलित है. इसके माध्यम से गुरुग्राम, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, विजयवाड़ा और मदुरै जैसे शहरों में भारी यातायात जंक्शनों पर सड़क सेफ्टी कितनी अहम है.

ऐप में लागू किए गए हैं कई सेफ्टी Measures

रैपिडो ऑटो ने पेसेंजर और ड्राइवर्स के लिए Safe Journey की सुविधा के लिए अपने ऐप में कई सेफ्टी मेजर्स को लागू किए है. इनमें राइडर्स के लिए अनिवार्य सेफ्टी ट्रेनिंग, Regular व्हीकल मेंटेनेंस और रीयल-टाइम ट्रैकिंग है. कंपनी दावा कर रही है कि सभी रैपिडो ड्राइवर्स के लिए लर्निंग Modules System और ट्रेनिंग एक्सरसाइज लर्निंग कस्टमर- व्यवहार, सड़क सेफ्टी ट्रेनिंग को पूरा करना Compulsory किया गया है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button