Scheme: 12th कक्षा में Math के साथ पढाई करने वाले छात्रों को सौगात, हरियाणा सरकार देगी दस हजार रूपए
नूँह :- हरियाणा सरकार ने आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को शिक्षा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. जो भी विद्यार्थी Math विषय से 12वीं कर रहा है या जो 2 वर्षों के अंदर- अंदर 12वीं पास कर चुके हैं, और आगे भी पढ़ाई करना चाहते हैं तो हरियाणा सरकार ऐसे विद्यार्थियों की मदद करेगी. जो विद्यार्थी इस योजना के अंतर्गत BSC, BCA, MCA और M. Tech की पढ़ाई करना चाहते हैं, हरियाणा सरकार ऐसे विद्यार्थियों के टेस्ट पास करने के बाद आगे पढ़ाने का फैसला लिया है. इसके लिए हरियाणा सरकार और HCL के मध्य MOU साइन हुआ है.
12वीं के बाद Math से पढ़ने वाले बच्चों की HCL करेगा मदद
नूँह जिले में आगे पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए हरियाणा सरकार ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इस योजना के तहत विद्यार्थियों का एक Test लिया जाएगा. इस टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों पर HCL पूरी राशि खर्च करेगी, वहीं विद्यार्थियों को पहले वर्ष 10,000 रुपये और दूसरे वर्ष 15,000 रूपये तक का वजीफा भी दिया जाएगा. Graduation के बाद भी यदि विद्यार्थी आगे शिक्षा ग्रहण करना चाहेगा तो भी HCL उनकी मदद करेगा.
10 फरवरी तक करवाएं रजिस्ट्रेशन
योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी 10 फरवरी तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके बाद 11 February को हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूँह में इसके लिए Test लिया जाएगा. जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश यादव ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से हरियाणा सरकार तथा HCL मिलकर यह कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले और बीते 2 वर्षों में Math विषय से 12वीं कक्षा पास करने वाले बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है.
ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक लाभ पहुंचाने का प्रयत्न
इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द 10 February तक बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराएं और उनका भविष्य सुधारे. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य मेधावी बच्चों को पढ़ाकर उन्हें कामयाब बनाना है. उन्होंने कहा कि HCL और हरियाणा सरकार Bits पिलानी, एमिटी यूनिवर्सिटी, IIM नागपुर और शास्त्र यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की आर्थिक सहायता करेगी. वहीं उन्होंने कहा कि हमारी यही कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा योग्य और इच्छुक विद्यार्थियों तक इस योजना का लाभ पहुंचे.