Educational News: शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, अब पांचवी के बाद सीधे आठवीं कक्षा में ले सकेंगे दाखिला
नई दिल्ली :- नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार एक फार्मूले का गठन किया गया है जिसमें पांचवीं क्लास का विद्यार्थी अब सीधे आठवीं कक्षा में Admission ले सकेगा. आपको बता दें कि ऐसा अतिरिक्त क्रेडिट अंक के जरिये होगा. नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (NCF) का फार्मूला की सीमा महज उच्च शिक्षा या Skill Development से जुड़े कोर्स तक ही नहीं होगी, बल्कि यह स्कूली शिक्षा में भी प्रभावी होगा. वर्तमान में इसे चार Levels में वितरित किया गया है. इनमें पहला स्तर बालबाटिका से पांचवीं कक्षा के स्तर तक का दूसरा छठी से आठवीं, तीसरा नौवीं और दसवीं तथा चौथा ग्यारहवीं और बारहवीं क्लास के लेवल तक का होगा. सभी लेवल के लिए 40-40 क्रेडिट स्कोर होंगे.
क्रेडिट स्कोर के आधार पर दूसरे लेवल में ले सकता है दाखिला
इस दौरान कोई भी छात्र Extra Credit Score के Base पर सीधे दूसरे लेवल में भी दाखिला ले पायेगा. स्पष्ट है कि विद्यार्थी को इसके लिए पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में भी कुशल होकर अतिरिक्त क्रेडिट अंक लेने होंगे. नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क के इस फार्मूले में कौशल विकास से जुड़े छात्रों को भी Regular शिक्षा से जुड़ने का अवसर दिया गया है यानि ITI पास छात्र बारहवीं के समकक्ष माना जाएगा और दूसरे बारहवीं के छात्रों की तरह विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने के Eligible होगा. हालांकि इसके लिए उसे NIOS (औपन स्कूल) से किसी एक भाषा से संबंधित कोर्स करना होगा.
नई शिक्षा नीति की सिफारिश पर तैयार किया गया है फार्मूला
विशेष बात यह है कि स्कूली शिक्षा में नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क को पहली बार लागू किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इससे पूरी शिक्षा व्यवस्था में एकरूपता होगी. साथ ही छात्रों को दूसरे Option सेलेक्ट करने के और चांस भी मिलेंगे. इस बीच शिक्षा मंत्रालय ने स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा और कौशल विकास से जुड़े कोर्सों को लेकर क्रेडिट फ्रेमवर्क को Final Touch दिया गया है. National Credit Formula का यह निर्धारण नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिश के बाद तैयार किया गया है. शिक्षा मंत्रालय के अनुसार किसी भी छात्र को एक क्रेडिट स्कोर तभी मिलेगा जब वह उस क्षेत्र में कम से 30 घंटे का समय लगाएगा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
हर Step को पार करने पर मिलेगा इतना क्रेडिट स्कोर
यह समय भले ही पढ़ाई में लगा हो या कुछ नया सीखने के लिए हो. वहीं एक चरण को पार करने के लिए कम से कम 40 क्रेडिट लेने होंगे. स्कूली शिक्षा के चारों चरण पूरा करने पर 160 क्रेडिट मिलेगा, जबकि तीन वर्षीय स्नातक कोर्स पूरा करने पर 120 क्रेडिट मिलेंगे. पीएचडी डिग्री मिलने तक उन्हें 320 क्रेडिट जुटाने होंगे. इस पूरी व्यवस्था का जो Main Point है, उनमें कोई भी छात्र किसी भी स्तर पर एक Fix क्रेडिट स्कोर के आधार पर दूसरे स्तर या कोर्स में Shift हो सकते है.