Sachin Tendulkar Birthday: रन मशीन ने पूरी की लाइफ की हॉफ सेंचुरी, जाने “क्रिकेट के भगवान” की जिंदगी के अनसुने फैक्ट्स
नई दिल्ली, Sachin Tendulkar Birthday :– आज क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन है. बता दे कि सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज है. आज 24 अप्रैल 2023 को इन्होंने अपनी जिंदगी का अर्धशतक पूरा कर लिया है यानी कि आज यह पूरे 50 साल के हो गए हैं. यह अर्धशतक इनके करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन अर्धशतक रहा होगा. यह अर्धशतक किसी मैदान का नहीं है, बल्कि जिंदगी का है. सचिन तेंदुलकर ने करीब 10 साल पहले ही क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया था, परंतु क्रिकेट में आज भी कई ऐसे रिकॉर्ड है जो केवल सचिन के नाम ही है.
50 साल के हुए क्रिकेट के भगवान
इन रिकार्ड्स को आज तक भी कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. क्रिकेट के खेल के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था. भले ही सचिन तेंदुलकर की हाइट 5 फुट 5 इंच की है अर्थात् इनका कद छोटा है, परंतु क्रिकेट में इनका नाम काफी बड़ा है. सचिन तेंदुलकर आज भी दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम पर है. सचिन टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने के मामले में भी विश्व के नंबर वन खिलाड़ी हैं.
सचिन के नाम है सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो दाएं हाथ के बल्लेबाज सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 34,357 रन बनाए. इस लिस्ट में जो दूसरे नंबर पर आते हैं उनके रनों की संख्या 28000 के आसपास है, दोनों के रनों में तकरीबन 6000 से ज्यादा का अंतर है. वहीं मौजूदा समय में विराट कोहली ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 25000 से ज्यादा रन बनाए हैं, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ पाना उनके लिए भी काफी मुश्किल ही है, लग तो नहीं रहा कि ऐसा हो पाएगा.
सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड
वहीं अगर सबसे ज्यादा शतकों की बात की जाए तो सचिन दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 100 शतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जड़े हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम शामिल है. इन्होंने तीनों ही प्रारूपों में 75 शतक लगाए हैं. इसके अलावा, वनडे इंटरनेशनल में 463 मैच और टेस्ट क्रिकेट में 200 मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड भी क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के पास ही है. यह रिकॉर्ड तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए लगभग नामुमकिन सा ही है.
साल 2011 में पूरा हुआ था वर्ल्ड कप जीतने का खिताब
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर देखा जाए तो साल 2006 में मीडिया में तमाम तरह के आर्टिकल छपे कि उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया है, परंतु सचिन ने हार नहीं मानी उन्होंने देश के लिए वर्ल्ड कप जीतने की ठान रखी थी. साल 2011 में भारत ने खिताब जीता और सचिन का सपना भी पूरा हो गया. इसके ढाई साल बाद सचिन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. सचिन तेंदुलकर के पास वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है.