Kurkshetra News: कुरुक्षेत्र के किसान ने 3 एकड़ जमीन पर सब्जी उगा कमाए 13 लाख, PM मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
कुरुक्षेत्र :- समय के साथ साथ भू-जल स्तर नीचे गिरता जा रहा है. लोग बहुत ज्यादा पानी को वेस्ट कर रहे हैं, जिस वजह से भावी पीढ़ियों को आने वाले समय में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. यदि आज से जल संरक्षण का कार्य शुरू किया जाए तो आगे चलकर पानी की किल्लत से बचा जा सकता है. ‘जल ही जीवन है’ यह कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि जल के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते. कुरुक्षेत्र जिले के एक गांव में खेती करने वाले किसान ने जल संरक्षण का प्रयास किया है. PM नरेंद्र मोदी ने जल संरक्षण के लिए काम कर रहे किसान अंकुर के प्रयासों की प्रशंसा की है.
भावी पीढ़ियों के लिए जल संकट का खतरा
सांसद नायाब सिंह सैनी ने Twitter पर एक ट्वीट किया हुआ था जिस पर ट्वीट करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहां कि बेहतरीन जल संरक्षण की दिशा में ‘किसान अंकुर द्वारा किया गया प्रयास हर किसी के लिए एक मिसाल है’. सांसद नायाब सिंह सैनी ने कहा कि पानी का लगातार गिर रहा स्तर भावी पीढ़ियों के लिए चिंता का विषय है. सरकार जल संरक्षण के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है. हरियाणा का किसान जागरूकता के साथ ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ योजना के अंतर्गत जल संरक्षण में सहयोग कर रहा है.
PM ने की किसान की प्रशंसा
अंकुर कुमार ने जल संरक्षण के लिए टपका सिंचाई पद्धति को अपनाया और इस दिशा में बेहतरीन कार्य किया. सांसद नायाब सिंह सैनी ने PM नरेंद्र मोदी और CM मनोहर लाल खट्टर का किसानों के प्रति लगाव, प्रेम की भावना रखना काफी सराहनीय है. PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए किसान की काफी प्रशंसा की है. PM की प्रशंसा से किसान में उत्साह पैदा होगा, साथ ही अन्य किसान भी जल संरक्षण के लिए जागरूक होंगे. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
बेहतरीन पहल! जल संरक्षण की दिशा में कुरुक्षेत्र के हमारे अंकुर जी का यह प्रयास हर किसी के लिए एक मिसाल है। https://t.co/VnorB0j2QK
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2023
3 एकड़ में करता है सब्जियों का उत्पादन
किसान अंकुर कुमार के पास कुल 4 एकड़ जमीन है जिसमें से 3 एकड़ जमीन पर वह सब्जियों का उत्पादन करता है जबकि 1 एकड़ में वह टमाटर का उत्पादन करता है. अंकुर ने टमाटर का 1700, 1800 कैरेट का उत्पादन किया है. जिससे उसने सब्जियों की 13 लाख रूपये की रिकॉर्ड बिक्री की है. सरकार द्वारा चलाई गई योजना ‘मेरी फसल मेरी विरासत योजना’ काफी प्रभावशाली साबित हुई है. इस योजना के अंतर्गत किसानों ने धान जैसी फसलों को छोड़ सब्जियों की बुवाई की तरफ ध्यान दे रहे हैं.