कैथल न्यूज़

PNB News: कैथल में PNB का कैशियर करोड़ों लेकर फरार, Bank को ताला लगाकर धरने पर बैठे ग्रामीण

कैथल,PNB News :- हरियाणा के कैथल में Punjab National Bank में Fraud का मामला सामने आया है. Punjab National Bank कैथल का एक कर्मचारी लोगों द्वारा बैंक में जमा कराए गए करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया है. पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस बैंक पहुंची तथा छानबीन शुरू कर दी. आपको बता दे की बैंक कर्मचारी का मोबाइल फोन बंद आ रहा है तथा उससे किसी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हो रहा है. यह धोखाधड़ी का मामला 16 अप्रैल के बाद उपभोक्ताओं के सामने आया. सभी उपभोक्ता बैंक के बाहर भारी संख्या में इकट्ठा होकर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
pnb 2
Demo Picture

पंजाब नेशनल बैंक को लगा ताला

आपको बता दें कि यह मामला कैथल के गांव नौज का है. जब ग्राम वासियों को इस घोटाले के बारे में पता चला तो उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक को ताला लगा दिया. लोग बैंक के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. ग्रामीणों ने Bank को ताला लगा दिया है तथा वे सब Bank के मुख्य द्वार पर बैठ गए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले ग्रामीणों की अपनी बैंक कॉपी में एंट्री कराने के लिए बैंक में भारी भीड़ लगी थी. इसके बाद देर शाम LBM ( Lead Bank Manager ) एसके नंदा ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर कहा कि धरना समाप्त कर दिया जाए. इसके लिए बैंक प्रबंधन में जिला प्रशासन की ओर से जांच की जा रही है. ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें.

बैक के बाहर धरने पर बैठे लोग

आपको बता दें कि रात के समय भी बैंक के बाहर ग्रामीणों की भीड़ धरने पर बैठी रही. पुलिस ने बैंक में लगभग 1 घंटे तक जानकारी प्राप्त की. इसके पश्चात पुलिस बैंक के 4 कर्मचारियों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई. इस धोखे की जानकारी लोगो को तब लगी, जब बैंक के उपभोक्ताओं के पास उनके करोड़ों रुपए जमा होने का मैसेज नहीं आया. बैंक का कैशियर रामबीर लोगों के जमा कराए हुए करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही जांच के लिए पुलिस की Team मौके पर पहुंची.

बैंक कैशियर ने किया घोटाला

जबसे Cashier फरार है तब से उसका फोन भी बंद आ रहा है. ग्रामवासियों ने बताया कि आज ही बैंक में नया Manager आया था. अभी इस मामले की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. बैंक तथा Police की तरफ से अभी जांच जारी है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Cashier नहीं देता था जमा पर्ची

ग्रामीणों ने बताया  कि बैंक का Cashier रामबीर उनके साथ धोखा करता था. वह बैंक में आने वाले भोले – भाले लोगों को मूर्ख बनाता था. जब लोग बैंक में पैसा जमा करवाने के बाद पर्ची मांगते थे तो वह कभी मशीन खराब होने तो कभी सर्वर डाउन होने का बहाना बनाकर लोगों को पर्ची बाद में ले जाने के लिए कहता था. परंतु वह पर्ची उन्हें कभी नहीं मिली.

अन्य कर्मचारियों के शामिल होने शंका 

ग्रामीणों को जिला प्रशासन से केवल आश्वासन ही मिलता दिखाई दे रहा है. ग्राम वासियों ने कहा कि उन्हें आश्वासन नहीं बल्कि अपना रुपया चाहिए. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस मामले में बैंक के अन्य कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस ग्रामवासियों को समझाने का प्रयत्न कर रही है. कैथल जिले के लिए  Lead Bank Manager एसके नंदा ने बताया कि धोखाधड़ी करने वाले कैसियर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वर्तमान समय में ग्रामीणों से लिखित रूप में शिकायत ली जा चुकी है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button