Nose Blood Upay: गर्मी मे अक्सर बढ़ जाती है नाक में खून की समस्या, तो अभी अपनाए ये उपाय
नई दिल्ली, Remedies :- गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. इस मौसम में नाक से खून आने की समस्या काफी देखने को मिलती है. बता दें कि यह समस्या खासकर 3 साल से लेकर 10 साल के उम्र के बच्चों को होती है. बड़े लोगों को भी यह समस्या हो सकती है. इसके पीछे कई सारी वजह होती है, परंतु सबसे बड़ी वजह शरीर का तापमान बढ़ने से दिमाग तक गर्मी पहुंचना है. इसके अलावा, गर्मी के मौसम में गर्म चीजों का सेवन करने से भी नाक से खून बहने लगता है.
गर्मी में अधिकतर लोगों को हो जाती है यह परेशानी
नाक से खून आने यानि नकसीर को मेडिकल भाषा में एपिस्टैक्सिस कहते हैं. नाक के पास एक ऐसी जगह होती है जिसमें ब्लड सप्लाई ज्यादा रहती है. इससे में जब चोट लग जाए या ब्लड प्रेशर ज्यादा हो जाता है, तो यहां की ब्लड वेसल खुल जाती है जिस वजह से खून बहने लग जाता है. लंबे समय तक जुकाम रहने की वजह से भी नाक से खून आने की समस्या शुरू हो जाती है. नाक से खून बहने के कई सारे कारण होते हैं. इनमें सबसे बड़ा कारण तो मौसम में बदलाव का होता है.
इन वजहो से आ जाती है नकसीर
इसके अलावा नाक में एलर्जी, किसी अंदरूनी नस या ब्लड वेसल के डैमेज होने, बहुत ज्यादा गर्मी होने की वजह से, शरीर में पोषक तत्वों की कमी, साइनस, ब्लड प्रेशर, बहुत अधिक छिकना, सर्दी जुकाम आदि वजह से यह प्रॉब्लम हो सकती है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.
नाक से खून आने पर करें कुछ घरेलू उपाय
- तोलिए में बर्फ के टुकड़े लपेटे और इसे नाक पर रखे. बीच-बीच में तोलिए से नाक को हल्का हल्का दबाते रहे, बर्फ की ठंडक की वजह से ब्लीडिंग कम हो जाती है.
- सिर पर ठंडा पानी डालें, इससे भी ब्लीडिंग में कमी होती है.
- नकसीर आने पर नाक की बजाय मुंह से सांस लेना चाहिए.
- प्याज को काटकर नाक के पास रखने और सूंघेने से नाक से खून आना बंद हो जाता है.
- एक बड़ा चम्मच मुलतानी मिट्टी रात को आधा लीटर पानी में भिगोकर रख दें. सुबह को उस पानी को निथारकर पीने से नाक से खून आने की परेशानी से फायदा मिलेगा.