The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ से आई धमाकेदार खबर, अर्चना पूरन सिंह को हटा शो में लौटेंगे सिद्धू?
नई दिल्ली,The Kapil Sharma Show :- द कपिल शर्मा शो लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. इस शो का अलग ही क्रेज है. इस शो को लेकर खबरें सामने आ रही है कि अब इसमें पुराने कलाकारों की वापसी होने जा रही है. बता दें कि The Kapil Sharma Show में सपना का ब्यूटी पार्लर फिर से Open हो गया है क्योंकि कृष्णा ने शो में वापसी कर ली है. अब खबरें सामने आ रही है कि The Kapil Sharma Show में नवजोत सिंह सिद्धू की भी वापसी हो सकती है, हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई भी ऐलान नहीं किया गया है.
The Kapil Sharma Show में हो सकती है पुराने कलाकारों की वापसी
कृष्णा अभिषेक के वापसी का एक प्रोमो रिलीज किया गया है. इस प्रोमो में उन्होंने न केवल नवजोत सिंह सिद्धू,बल्कि सुनील ग्रोवर के लौटने का भी हिंट दिया है. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कपिल शर्मा सपना के आने की खुशी जताते है. इस पर सपना यानी कि अभिषेक कहते हैं यह सीजन तो आने का ही है. अभी मैं आई हूं, अभी सिद्धू जी भी आएंगे. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.
छिन सकती है अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी
फिर इसके बाद कृष्णा राजीव ठाकुर की तरफ देखते हैं और कहते हैं कि सभी पुराने कलाकार शो में वापसी करने वाले हैं. राजीव ने कृष्णा को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि ज्यादा खुश मत हो शो में सभी कलाकार वापस आ रहे हैं, इस पर इन्होंने सुनील ग्रोवर की ओर इशारा किया. द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो काफी मजेदार है. जब सिद्धू का नाम लिया गया, तो उस पर अर्चना पूरन सिंह का रिएक्शन काफी मजेदार था. अर्चना पूरन सिंह को इस बात का खतरा सता रहा है कि कहीं उनकी शो में जज की कुर्सी छीन तो नहीं जाएगी.
View this post on Instagram
अक्सर कपिल अर्चना को सिद्धू के नाम पर चिडाते हैं
बता दें कि अर्चना से पहले सिद्धू ही शो के जज हुआ करते थे. कई बार शो में भी कपिल अर्चना को सिद्धू की वापसी की खबरों से चिडाते हैं, परंतु वह इन सब बातों को मजाक में लेती है. कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर की भी थोड़ी कहासुनी हो गई थी, जिस वजह से सुनील ग्रोवर ने यह शो छोड़ दिया था. बाद में इनका मनमुटाव दूर हो गया, परंतु दोनों एक साथ शो में नजर नहीं आए. इस वीडियो को देखकर यूजर मांग कर रहे हैं कि सुनील ग्रोवर की भी इस शो में वापसी करवाई जाए, अब उनकी इस शो में वापसी होगी या नहीं. यह तो बाद में ही पता चलेगा.