Pitra Dosh: यदि आपको भी मिले ऐसे संकेत, तो समझिए नाराज हैं आपके पितृ देवता
वास्तु शास्त्र, Pitra Dosh :- आज प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि इसका पूरा जीवन खुशहाल बीते, उसके जीवन में कभी कोई दुख ना आए. बहुत बार मनुष्य के जीवन में ऐसा समय आता है कि वह दिन रात Efforts करता है इसके बावजूद भी उसे Success नहीं मिल पाती. वही बहुत बार ऐसा होता है कि मनुष्य कड़ी Struggle करने के बाद कुछ रुपए जमा करता है परंतु किसी न किसी कारण से वह पैसे खर्च हो जाते हैं, और हाथ फिर से खाली रह जाते हैं. घर में हमेशा Tension का माहौल बना रहता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इन सब का कारण कभी- कभी मृत पूर्वज भी हो सकते हैं. कई बार ना चाहते हुए भी हमारे पूर्वज हमसे नाराज हो जाते है और हमारे दुखों का कारण बनते हैं.
आए दिन जीवन में आ रही हो समस्याएं
जब मनुष्य के जीवन से दुख, संकट, मुसीबते समाप्त होने का नाम तक नहीं ले रही हो तो इसका मतलब है की आपसे आपके पित्तर नाराज हैं. पित्तर के नाराज होने पर मनुष्य को कुछ Signals मिलने लग जाते हैं. आइए जानते हैं कि वें कौन-कौन से संकेत है, जो आपके पितृ नाराज़ होने के संकेत देते है. यदि आपके काम में बार बार बाधा आ रही है, मेहनत करने के बावजूद भी कार्य में सफल नहीं हो पा रहे हैं तो का मतलब है कि आपके पित्तर आपसे नाराज हैं.
जब बने बनाए कार्य बिगड़ने लगे
प्राचीन मान्यता अनुसार जब मनुष्य के बने बनाए काम बिगड़ने लग जाते हैं, या फिर किसी कार्य में अचानक से नुकसान हो जाता है, या घर परिवार के सदस्यों को बार- बार किसी दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपके पित्तर देवता आपसे नाराज हैं. जब आपके पितृ देवता खुश होंगे तो आपका कारोबार दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करेगा. इसके अलावा यदि परिवार में बच्चों की शादी में अड़चनें आ रही हैं. या फिर बने बनाए रिश्ते बिगड़ रहे हैं तो इसका सीधा मतलब है कि आपके पित्तर आपसे नाराज है.
घर में नहीं रहता शांति का माहौल
इसके अलावा यदि आपके घर में कभी भी सुख शांति नहीं रहती, बिना किसी बात के लड़ाई झगड़े चलते रहते हैं. परिवार के सभी सदस्यों के बीच आपसी मनमुटाव लगा रहता है. लाख कोशिशों के बाद भी घर की खुशियां नहीं बनी रहती तो इसका कारण भी पितृ दोष हो सकता है. पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए किसी भी महीने की अमावस्या, पूर्णिमा, तेरस और चतुर्दशी तिथि को अपने घर के प्रत्येक कोने में घी और गुड़ की धूप दे. इससे आपके पित्तर देवता खुश होंगे और आपके सभी बिगड़े काम बनेंगे.