अजब गजब: बिहार में हुआ अंतिम संस्कार, 10 दिन बाद पानीपत में प्रेमिका के साथ हुआ ‘पुनर्जन्म’
नई दिल्ली :- आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं, वो सुनकर आप भी इसे सच मानने लगेंगे. आपको बता दें कि यह मामला 2 राज्यों से जुड़ा हुआ है बिहार और हरियाणा. बिहार के सासाराम में रहने वाले एक लड़के का उसके माता पिता ने मृत समझकर अंतिम संस्कार कर दिया था, परंतु कुछ दिन पहले ही वह युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बिहार छोड़कर हरियाणा चला गया था.
माता- पिता ने किया अंतिम संस्कार
मीडिया रिपोर्टर के मुताबिक युवक का नाम मुकेश तिवारी है. मुकेश सासाराम के शिवसागर थाना क्षेत्र के नौडीहा का रहने वाला है था. वह 2 अप्रैल से लापता था. इस बात की जानकारी घरवालों ने पुलिस को दी थी. इसके पश्चात 13 अप्रैल को कैमूर जिले के सोहर में पुलिस को एक Dead Body मिली. इस Dead Body की पहचान मुकेश के घरवालों से कराई गई. घरवालों ने इस लाश को अपना बेटा मुकेश समझ लिया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
Police ने Girlfriend के साथ पकड़ा
अगले दिन 14 अप्रैल को मुकेश के पिता ने शिव सागर थाने में छह लोगों पर अपने बेटे की हत्या का मामला दर्ज करा दिया. इसके पश्चात पुलिस ने जांच शुरू की तो पुलिस हरियाणा तक जा पहुंची. Police ने हरियाणा के पानीपत में मुकेश को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
एसडीपीओ संतोष कुमार का बयान
इस मामले की जांच कर रहे एसडीपीओ संतोष कुमार राय ने बताया कि “जिस व्यक्ति की हत्या का केस किया गया है वह जीवित है. मुकेश एक लड़की के साथ हरियाणा चला गया था और उसका घर से Contact नहीं हो पा रहा था. इसी बीच पुलिस को एक Dead Body मिली थी. इसकी पहचान करते हुए युवक के माता- पिता ने उसका अंतिम संस्कार किया. बाद में उसे पुलिस ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा और वापस उसके गांव लाया गया”. पुलिस ने आगे बताया कि युवक तथा उसकी Girlfriend दोनों ही बालिक है. अतः दोनों की Court में पेशी होगी. उन दोनों के पास पुलिस को शादी का कोई Certificate नहीं मिला है. Case में आगे की जांच अभी जारी है.