टेक्नोलॉजी

WhatsApp New Feature: WhatsApp जल्द लाने वाला है ‘रिप्लाई विद मैसेज’ फीचर, यूजर्स की हो जाएगी चांदी

टेक डेस्क,WhatsApp New Feature :- आपको बता दें कि दुनिया भर में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला Messaging App WhatsApp है. WhatsApp समय – समय पर अपने यूजर्स के Feedback के आधार पर नए- नए Updates लाती रहती है. हाल ही में व्हाट्सएप की ओर से Users के लिए एक बहुत बड़ा Feature लाया गया है. आपको बता दे कि WhatsApp में Android पर कुछ बिटा टेस्टर के लिए कॉल नोटिफिकेशन के भीतर एक नया Reply With Message Feature शुरू कर दिया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

WhatsApp

कब मिलेगी यह सुविधा

Meta पेरेंटिंग वाली WhatsApp कंपनी का कहना है कि आने वाले दिनों में वह इस फीचर को और भी लोगों तक पहुंचाएगी . डब्लू बीटा इन्फो के अनुसार यह फीचर Users को Incoming Call के दौरान आसानी से स्वीकार करने तथा उसी समय Caller को मैसेज भेजने की सुविधा भी प्रदान करेगा. 

Notification में मिलेगा रिप्लाई बटन

आपको बता दें कि अब WhatsApp Users को Incoming Call Notification के दौरान ही एक नया Reply बटन देखने को मिलेगा, जो मौजूदा Decline और Answer बटन के साथ ही दिखाई देगा. WhatsApp की तरफ से बताया गया है कि यदि यूजर्स रिप्लाई बटन पर Click करते हैं तो आने वाली कॉल खारिज कर दी जाएगी तथा एक संदेश Box स्वतः संचालित रूप से Open हो जाएगा. इससे User Caller को त्वरित संदेश भेज सकेगा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

अब कॉल का जवाब मैसेज में

आपको बता दें कि यह सुविधा उन परिस्थितियों में कामगार साबित होंगी जब Users कॉल का जवाब नहीं दे सकते, परंतु फिर भी कॉल करने वाले को स्वीकार करना चाहते हैं और यह बताना चाहते है कि वह जल्द से जल्द जवाब देंगे. इसके अलावा WhatsApp ने घोषणा की है कि अब व्हाट्सएप यूजर अपने Multi- Device लॉगइन सुविधा के माध्यम से एक से अधिक फोन पर एक ही व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग कर सकेंगे. व्हाट्सएप यूजर्स अपने फोन को चार अतिरिक्त उपकरणों में से एक के रूप में लिंक कर सकते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह अपडेट अभी वैश्विक स्तर पर Users के लिए शुरू हो गया है तथा आने वाले सप्ताह में सभी के लिए उपलब्ध होगा.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button