चंडीगढ़

Haryana Police Vacancy: हरियाणा के युवाओ की बल्ले- बल्ले, हरियाणा पुलिस में 4536 पदों पर होगा सर्जन

चंडीगढ़ :- हरियाणा पुलिस में Sub Inspector, सहायक सब इंस्पेक्टर और Head Constable को मिलाकर 4536 नए पदों की नियुक्ति की जाएगी. गृह मंत्री ने बताया है कि हरियाणा में सब इंस्पेक्टर के 1970 पदों का सृजन होगा, जिसमें से 1824 पुरुष और 146 महिला श्रेणी के पद शामिल किए जाएंगे. इसी तरह से सहायक सब-इंस्पेक्टर के 1848 पदों का सृजन किया जाएगा, जिसमें से पुरुषों के लिए 1790 और महिलाओं के लिए 58 पद होंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

anil vij

हरियाणा पुलिस में निकली 4536 नई पदे

हरियाणा के Home Minister Anil Vij ने हाल ही में बताया है कि राज्य पुलिस में सब इंस्पेक्टर, सहायक सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल को मिलाकर 4536 पदों का जल्द ही सर्जन किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा है कि इन पदों के सर्जन से पुलिस विभाग में पदोन्नति की असमानता समाप्त हो जाएगी और ऐसे सभी कर्मियों को समानता के तहत पदोन्नति के लाभ भी मिल पाएंगे. गृह मंत्री ने कहा है कि इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने भी अपनी स्वीकृति दे दी है. गृह मंत्री ने बताया कि सब इंस्पेक्टर के 1970 पदों का सृजन होगा, जिसमें से पुरुषों के लिए 1824 और महिलाओं के लिए 146 पद होंगे. इसी प्रकार हेड कांस्टेबल के लिए 718 पद होंगे जिनमें से पुरुषों के लिए 694 और महिलाओं के लिए 24 पद होंगे.

अनिल विज द्वारा खत्म की जाएगी पदोन्नति में असमनता

अनिल विज ने कहा है कि उन्हें पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर, सहायक सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल की पदोन्नति में होने वाली असमानता को लेकर बहुत बार बहुत से पत्र और आवेदन मिल रहे थे. उनका कहना है कि इस संबंध में कुछ पुलिस रेंज कमिश्नर में इन पदों पर कम समय में पदोन्नति हो रही थी और जबकि कुछ पुलिस रेंज,कमिश्नर जैसे कि अंबाला करनाल और हिसार इत्यादि में पदोन्नति के लिए बहुत ज्यादा समय के बाद कर्मचारियों को पदोन्नति के लाभ और अवसर दिए जा रहे थे.

पुरुष के साथ-साथ महिलाओं को भी किया जाएगा नियुक्त

गृह मंत्री ने बताया कि पदोन्नति को लेकर हो रही इसे असमानता की समस्या को जल्द ही समाप्त किया जाएगा. इसके लिए उनके अनुसार पुलिस विभाग में 4536 सब इंस्पेक्टर सहायक, सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पदों का सरजीत करने का प्रस्ताव उन्हें भेजा है, ताकि पदोन्नति में हो रही असमानता को खत्म किया जा सके. उन्होंने बताया है कि अब अंबाला, करनाल और हिसार इत्यादि रेंज के ऐसे कर्मचारियों को भी गुरुग्राम, फरीदाबाद की तरह पदोन्नति के लाभ अवसर समय पर उपलब्ध हो पाएंगे.

अब से नए पदों पर मिलेंगे नए समानता के अवसर

बताया गया है कि अंबाला, करनाल और हिसार रेंज इत्यादि के पुलिसकर्मियों को पदोन्नति का अवसर काफी लंबे समय के बाद दिया जा रहा है, जबकि कई अन्य पुलिस रेंज कमिश्नर मैं यह अवसर पुलिसकर्मियों को बहुत पहले ही दिया जा चुका था. इसलिए असमानता को खत्म करने के लिए इन पदों के सर्जन से पदोन्नति के लाभ अवसर ऐसे सभी पुलिसकर्मियों को समान रूप से दिए जाएंगे.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button