CNG Kit In Scooty: स्कूटी में ये छोटी सी किट लगाते ही देगी 100Km का माइलेज, सिर्फ 70 पैसे में चलेगी 1Km
ऑटोमोबाइल्स,CNG Kit In Scooty :- आजकल आपको कई शहरों में CNG से चलने वाले स्कूटर दिखाई देते होंगे. इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि पेट्रोल की तुलना में CNG काफी सस्ता होता है. अब आपके दिमाग में प्रश्न आ रहा होगा कि जब CNG स्कूटर किसी कंपनी के द्वारा Launch ही नहीं किए गए हैं तो फिर यह मार्केट में उपलब्ध कैसे हैं?
अब कम लागत में चलाये स्कूटर
आपको बता दें कि यह काम स्कूटर में CNG Kit लगाकर किया जाता है. जैसा कि आप जानते हैं पेट्रोल की कीमतें 110 रूपये प्रति लीटर के करीब है. इसके साथ ही आपको बता दें कि एक्टिवा, जूपिटर मेस्ट्रो जैसे स्कूटर का माइलेज लगभग 40 से 45 किलोमीटर के बराबर होता है. अतः इन Vehicles को चलाना बहुत महंगा हो जाता है. इसी कारण अब कई कंपनियां स्कूटर के लिए CNG Kit बना रही है. आपको बता दें कि इन Kit की सहायता से अब स्कूटर को चलाने का खर्च प्रति किलोमीटर केवल 70 पैसे हो जाएगा.
लगवाए CNG Kit In Scooty
यदि आपके पास होंडा Honda Activa, TVS Jupiter, Hero Maestro, Suzuki एक्सेस या फिर कोई दूसरा स्कूटर है तो आप किसकी माइलेज बढ़ाने के लिए CNG किट लगवा सकते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिल्ली स्थित सीएनजी किट मेकर कंपनी LAVOTA ने इस स्कूटर में इस किट को लगवाने का काम शुरू किया है. आपको बता दें कि इस किट को लगवाने में लगभग 18000 रूपये का खर्च आता है. इसे लगाने वाली कंपनीयो का कहना है कि आप इस खर्च को 1 साल से भी कम समय में निकाल लेंगे. क्योंकि सीएनजी तथा पेट्रोल की कीमतों में वर्तमान समय में 40 रुपये का अंतर है.
Petrol तथा CNG दोनों से चलेगा स्कूटर
आपको बता दें कि स्कूटर्स में CNG Kit Install करने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है. परंतु, विशेष बात यह है कि इसे पेट्रोल से भी चलाया जा सकता है. इसके लिए कंपनी एक स्विच लगाती है, जिससे आप अपने स्कूटर को CNG Mode से Petrol Mode पर ला सकते हैं. Company के द्वारा इस स्कूटर में आगे की तरफ दो सिलेंडर लगाए जाते हैं, जिसे ब्लैक प्लास्टिक से कवर कर दिया जाता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि सीट के नीचे वाले हिस्से में इसे ऑपरेट करने वाली Machine भी फिट की जाती है. अब आप अपनी एक्टिवा को सीएनजी तथा पेट्रोल दोनों से दौड़ा देंगे.
सीएनजी किट के नुकसान
- सबसे पहले तो आपको बता दें कि इस किट में जो सिलेंडर लगाया जाता है वह सिर्फ 1.2 किलोग्राम सीएनजी ही Load कर पाता है.
- ऐसे में आप 120 से 130 किलोमीटर कि अपना स्कूटर दौड़ा सकते हैं इसके पश्चात आपको फिर से सीएनजी Fill कराने की आवश्यकता होगी.
- इसके अलावा CNG Station भी आसानी से उपलब्ध नहीं होते हैं. कई बार ऐसा होता है कि आपकी लोकेशन से सीएनजी स्टेशन 10 – 15 या इससे ज्यादा किलोमीटर पर की दूरी पर भी हो सकते हैं.
- इसका एक अन्य नुकसान यह भी है कि CNG से स्कूटर का माइलेज तो बढ़ जाएगा, परंतु इससे गाड़ी को पिकअप नहीं मिलता है. ऐसे में यदि आप चढ़ाई वाले रास्ते पर इस गाड़ी को चलएगे तो इसके Engine पर लोड पड़ेगा.