इस बार महाशिवरात्रि पर बन रहा है दुर्लभ योग, इन 3 राशियों की होगी चांदी
ज्योतिष शास्त्र :- ज्योतिषी शास्त्रों के अनुसार इस बार महाशिवरात्रि कई मायनों में बेहद खास है. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व (Festival Of Mahashivratri) 18 फरवरी को मनाया जाएगा. इस बार आने वाली शिवरात्रि का योग 30 साल के बाद बना है. शिवरात्रि वाले दिन अगर विधि विधान (Legislation) से पूजा की जाए तो कई तरह के कष्टों से छुटकारा मिल सकता है. शिवरात्रि वाले दिन बहुत से लोग Fast रखते हैं और भगवान शंकर से आशीर्वाद पाते हैं. महाशवरात्रि वाले दिन भगवान शंकर और पार्वती जी का विवाह हुआ था. इसलिए आज के दिन शंकर और पार्वती की बहुत सी झांकियां भी निकाली जाती हैं.
18 फरवरी को मनाई जाएगी महाशिवरात्रि
इस बार 18 फरवरी के दिन महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाएगा. महा शिवरात्रि वाले दिन भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती का विवाह हुआ था. ऐसा कहा जाता है कि जो भी भक्त मां शिवरात्रि वाले दिन पूरी श्रद्धा से भगवान शंकर की पूजा करते हैं उसको जीवन में कई तरह की परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है. ज्योतिषी शास्त्र ने बताया है कि इस साल महाशिवरात्रि बहुत खास है. यह योग 30 साल के बाद बना है. महाशिवरात्रि के दिन पिता सूर्य और पुत्र शनि एक साथ दोनों कुंभ राशि में होंगे. वह शुक्र मीन राशि में विराजमान रहेंगे. इसलिए शिवरात्रि वाले दिन दुग्ध शर्करा योग बनने जा रहा है. इस योग से 3 राशियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. महाशिवरात्रि वाले दिन व्रत करना बहुत ही शुभ होता है.
मेष राशि
इस बार महाशिवरात्रि मेष राशि वालों के लिए बहुत ही खास होगी. महाशिवरात्रि के दिन मेष राशि वालों पर भगवान शंकर की बहुत कृपा होगी. परिवार में खुशहाली और सुख समृद्धि का आगमन होगा. मेष राशि वालों के कारोबार जमकर मुनाफा कमाएंगे. नौकरी पेशा लोगों की आमदनी में भी वृद्धि होगी और दांपत्य जीवन में मधुर संबंध स्थापित होंगे.
वृष राशि
महाशिवरात्रि का पर्व वृष राशि वालों के लिए भी बहुत अच्छा होगा. इस दिन से वृष राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा और साथ ही साथ कारोबार में भी तरक्की होगी. वृष राशि वालों के लिए निवेश के लिए यह उत्तम समय होगा.
कुंभ राशि
18 फरवरी को आने वाली महाशिवरात्रि मेष राशि और वृष राशि के साथ-साथ कुंभ राशि वालों के लिए भी बहुत ही शुभ परिणाम लेकर आएगी. कुंभ राशि वाले लोग जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे उसमें उनको सफलता मिलेगी. अविवाहित लोगों के विवाह होने की संभावना बढ़ जाएगी और कुंभ राशि वाले लोगों के लिए आय के नए स्त्रोत भी बनेंगे.