Haryana School News: सीएम मनोहर लाल की बड़ी घोषणा, प्राइवेट स्कूलों द्वारा किताबों की मनमानी बिक्री पर पॉलिसी जल्द
चंडीगढ़ :- हरियाणा में निजी स्कूलों की तरफ से मनमानी करते हुए किताबों को लागू किया जा रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से इस मामले को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अब निजी स्कूल विद्यार्थियों को पुस्तकों की बिक्री मनमाने ढंग से नहीं कर पाएंगे. इसके लिए सरकार की तरफ से एक पॉलिसी लाई जाएगी. CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस पॉलिसी के बाद अभिभावकों को आर्थिक रूप से परेशानी नहीं आने दी जाएगी.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बड़ा ऐलान
नई पॉलिसी के तहत पुस्तकों के पेज और कागज की गुणवत्ता के हिसाब से ही कीमतें तय की जाएंगी. हरियाणा सरकार प्रदेश स्तर पर पुस्तकों के चार्ट बनाएगी और उसके जरिए आम जनता तक जानकारी पहुंचाएगी. हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर फरीदाबाद में जिला परिवारवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक करने पहुंचे थे. इस Meeting में उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा समेत स्थानीय विधायक और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगेगी रोक
इस दौरान उन्होंने कहा कि Private School अभिभावकों से मनमाने तरीके से किताबों की कीमतें वसूल रहे हैं, अब जल्द ही हरियाणा सरकार की तरफ से इस पर रोक लगाने के लिए पॉलिसी बनाई जाएगी. इसके बाद निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगेगी.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.