Haryana Weather Update: हरियाणा मे हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहावना, अगले 2 दिन जमकर बरसेंगे बदरा
नई दिल्ली,Haryana Weather Update :- अब पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा राज्य में दिखने लगा है. रविवार के दिन सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा रहा. आपको बता दें कि दिन बढ़ने के साथ दोपहर से लेकर शाम तक राज्य में कहीं – कहीं हल्की बारिश भी हुई है. बारिश होने के कारण राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है तथा लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हल्की बारिश होने तथा ठंडी हवा में चलने के कारण मौसम काफी सुहावना हो गया है . मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी बारिश की संभावना बताते हुए Alert जारी किया है.
इन राज्य में आया मिनी मानसून
पश्चिमी विक्षोभ के चलते मिनी मानसून की गतिविधियां संपूर्ण मैदानी राज्य पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, NCR दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के साथ – साथ मध्य पूर्वी व दक्षिणी भारत के राज्यों में भी देखने को मिली. फिलहाल के समय तीन मौसम प्रणालियों के प्रभाव स्वरूप पूरे भारत के राज्यों में मौसम परिवर्तन हो रहा है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
पूरे भारत में तीन सरकुलेशन
जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक चक्रवात सरकुलेशन NCR दिल्ली क्षेत्र में बना हुआ है तथा एक चक्रवात सरकुलेशन तेलंगाना पर बना हुआ है. इसके साथ ही उत्तरी पर्वतीय क्षेत्र पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से एक प्रेरित चक्रवात सरकुलेशन पंजाब पर भी बना हुआ है. आपको बता दें कि इन तीनों Circulation से एक तरफ रेखा उत्तर से दक्षिण तक बनी हुई है. जिसके कारण अरब सागर में बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी वाली दक्षिणी पश्चिमी और दक्षिणी पूर्वी हवाएं पूरे दक्षिणी मध्यवर्ती राज्य तक पहुंच रही है. इसके परिणाम स्वरूप पूरे भारत मिनी मानसून का प्रभाव दिख रहा है. हरियाणा तथा NCR दिल्ली में पुरवा तथा पछुआ हवाओं में टकराव होने के कारण गरज चमक के साथ बादलों का निर्माण होता दिखाई दे रहा है. यही कारण है कि हरियाणा तथा NCR दिल्ली में प्री मानसून गतिविधियां देखने को मिल रही है.
7 मई तक हरियाणा में होगी झमाझम बारिश
आपको बता दें कि वर्तमान समय में तेज गति के साथ हवा चलने के साथ – साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इस प्रकार की गतिविधियां 7 मई तक हरियाणा एवं NCR दिल्ली में होती रहेंगी.बताया जा रहा है कि 5 मई तक Pre मानसून हरियाणा तथा एनसीआर दिल्ली में अधिक सक्रिय रहेगा. अतः मौसम विभाग ने हरियाणा तथा दिल्ली के कुछ इलाकों में Orange तथा Yellow Alert जारी कर रखा है. आसमान में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने के कारण मई के प्रथम सप्ताह के दौरान तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की संभावना है. इससे लोग को भीषण गर्मी तथा प्रचंड लू से राहत मिलेगी तथा मौसम सुहावना बना रहेगा.
तापमान में आई गिरावट
रविवार को हरियाणा तथा NCR दिल्ली के अधिकतर क्षेत्रों में तेज गति से हवाएं चलने के साथ – साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. रविवार को महेंद्रगढ़, भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, झज्जर, गुरुग्राम, रोहतक, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, कैथल, जींद तथा पानीपत सभी स्थानों पर Pre मानसून गतिविधियां देखने को मिली. बारिश होने की वजह से राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण रविवार को हरियाणा तथा दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान 18°C से 22°C के बीच दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि यह तापमान सामान्य की तुलना में कम रहा है. राज्य में बारिश होने के कारण अगले 1 हफ्ते तक तापमान में और भी गिरावट देखने को मिलेगी.