महेंद्रगढ़ न्यूज़

Mahendragarh News: हरियाणा की बेटी भारतीय नेवी मे बनी सब लेफ्टिनेंट, देश से सिलेक्ट हुई केवल 30 बेटियाँ

महेंद्रगढ़ :- हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला के दौगडा अहिर निवासी गजेंद्र यादव व ऋतु यादव की बेटी डॉक्टर श्रेष्ठा यादव ने शनिवार को सशस्त्र सेना चिकित्सा महाविद्यालय पुणे से MBBS की परीक्षा पास करके पासिंग आउट परेड में भारतीय नौसेना में सर्जन सब लेफ्टिनेंट का स्थाई कमीशन प्राप्त किया है. ऐसा करके श्रेष्ठा ने केवल अपने जिले का ही नहीं अपितु पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है. आपको बता दें कि पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि Lieutenant जनरल दलजीत सिंह महानिदेशक सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा रहे है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Mahendragarh news

2018 में पास की थी NEET की परीक्षा

डॉक्टर स्रेष्टा यादव के दादाजी सूरजभान बोहरा ने बताया कि डॉ श्रेष्ठा यादव ने मई 2018 में NEET व सशस्त्र सेना चिकित्सा महाविद्यालय पुणे महाराष्ट्र की परीक्षा, Interview तथा मेडिकल के आधार पर पूरे भारत की 30 छात्राओं में चयन प्राप्त किया था. उन्होंने बताया कि श्रेष्ठा का सपना सेना के महाविद्यालय से डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना था. अपने सपने को प्राप्त करते हुए श्रेष्ठा ने आज भारतीय नौसेना में सर्जन सब लेफ्टिनेंट बनकर स्थाई कमीशन प्राप्त कर लिया है.

सफलता का श्रेय 

आपको बता दें कि डॉक्टर श्रेष्ठा यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी स्वर्गीय अम्मा सरिता देवी, गुरुजनों व अपने परिवार वालों को दिया है. इस मौके पर पूर्व सरपंच सोहन लाल बोहरा, दादा सूरजभान बोहरा, लव कुमार बोहरा, बबलू, भानपुरा सरपंच सुनीता देवी, नरेंद्र बोहरा , सत्यनारायण बोहरा, सत्यवीर बोहरा, महिपाल बोहरा, लखन सिंह, ताराचंद, सत्यपाल, भगवान सिंह, अभय सिंह, महिंद्र, दादी निर्मला देवी, मां रितु, चाचा भारत के अलावा सभी लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

श्रेया के भाई बहन

डॉक्टर श्रेष्ठा यादव की दो बहनें प्रतिष्ठा यादव ESIC मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में MBBS प्रथम वर्ष की छात्रा है. इसके अलावा उनकी दूसरी बहन दीक्षा यादव दिल्ली विश्वविद्यालय में BSC अंतिम वर्ष की छात्रा है. आपको बता दे कि श्रेष्ठा के भाई कनिष्क यादव, भव्य – भूषण का सपना भी अपनी बहन की तरह ही डॉक्टर बनने का है. श्रेष्ठा यादव की इस उपलब्धि से उनके परिवार के अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी. हम सभी को अपने देश की बेटी श्रेष्ठा पर गर्व है. आपको बता दें कि श्रेष्ठा यादव की Family में दों और डॉक्टर भी है. इनमें से एक का नाम अंकिता यादव है, वह सुपर स्पेशलिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) हैं, तथा दूसरी पूजा यादव ऑफिसर भारतीय वायु सेना में कार्यरत है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button