Kapoor Ke Upay: पितृ और कालसर्प दोष से मुक्ति दिलाता है कपूर का ये टोटका, घर में शुरू हो जाती है पैसे की बारिश
ज्योतिष डेस्क,Kapoor Ke Upay :- कपूर आज लगभग हर किसी के घर में मिल जाता है. पूजा पाठ के दौरान कपूर जलाना बेहद ही शुभ माना जाता है, इसलिए बड़े- बड़े विद्वान पंडित भी हवन में Kapoor जलाने को विशेष महत्व देते हैं. आज कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसके जीवन में कोई कठिनाई या परेशानी ना हो. इन परेशानियों को दूर करने के लिए कुछ उपाय भी किए जा सकते हैं. कपूर एक ऐसी सामग्री है जिसके प्रयोग से सभी तरह की परेशानियों से मुक्ति पाई जा सकती है. कपूर सभी दोषों के प्रभाव को कम करने के लिए भी काफी विशेष महत्व रखता है.
सभी कष्टों से छुटकारा देगा कपूर
कपूर एक ऐसी सामग्री है जो मनुष्य के जीवन के सभी कष्टों को दूर करने में सहायक है और इंसान के जीवन में सुख समृद्धि और तरक्की के दरवाजे खोलती हैं. ज्योतिषशास्त्र में Kapoor के बताए गए उपायों को करके आप अपने कार्य क्षेत्र में आ रही विभिन्न प्रकार की रूकावटो को दूर कर सकते हैं, और अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं. Kapoor के प्रयोग से आप किसी भी व्यक्ति पर लगी बुरी से बुरी नजर को भी उतार सकते हैं.
नजर उतारने में सहायक कपूर
यदि किसी व्यक्ति को नजर लगी हुई है तो कपूर के जरिए आप बुरी से बुरी नजर को भी उतार सकते हैं. नजर उतारने के लिए आपको कपूर का एक टुकड़ा लेना होगा, फिर उसे नजर लगे हुए व्यक्ति के सिर से पैर तक Anti- Clock वाइज घुमाए. इसके बाद कपूर को फर्श पर रखकर जला दें. कपूर के इस उपाय से व्यक्ति पर लगी नजर चुटकियों में उतर जाएगी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
कपूर जलाने से होता है घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास
बहुत बार देखने को मिलता है कि व्यक्ति के पास जीवन में धन धान्य सब कुछ होने के बावजूद भी घर में Negative Energy का वास रहता है. घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए रात के समय किचन का सारा काम पूरा होने के बाद चांदी की कटोरी में एक लोंग और कपूर जला दे. इससे नियमित रूप से करने पर व्यक्ति के घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है. इसके अलावा पितृदोष और कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए भी घर में सुबह, शाम और रात तीनों समय घर में कपूर जलाएं. ऐसा करने से आपके सारे दोष खत्म हो जाएंगे, और आपका जीवन खुशियों से भरपूर होगा.