Hyundai Creta EV Launch: जल्द मार्केट मे एंट्री लेगी Creta EV, एक बार फुल चार्ज में चलेगी 400KM
ऑटोमोबाइल, Hyundai Creta EV Launch :- आज के समय में वाहनों का अधिक से अधिक प्रयोग किया जा रहा है. जैसेेेे- जैसे वाहनों का उपयोग बढ़ रहा है वैसे- वैसे प्रदूषण भी निरंतर बढ़ता जा रहा है. प्रदूषण कम करने के लिए सरकार ने पेट्रोल- डीजल से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. वही सरकार पेट्रोल- डीजल की अपेक्षा Electric वाहनों को खरीदने पर जोर दे रही है. इलेक्ट्रिक वाहनों से पेट्रोल डीजल के रुपए तो बचेंगे ही साथ ही पर्यावरण में फैल रहे प्रदूषण पर भी रोक लगेगी. कॉम्पैक्ट SUV मामले में Hyundai क्रेटा सबसे ऊपर है.
प्रत्येक महीने हो रही हजारों यूनिट की बिक्री
Hyundai क्रेटा EV कि प्रत्येक महीने 10,000 से 15000 यूनिट की बिक्री हो रही है. इसी सेगमेंट में हुंडई की सिस्टर कंपनी Kia की सेल्टोस थी जोकि कमाल का परफॉर्म कर रही है. फिलहाल देश में EV सगमेंट तेजी से Growth कर रहा है. फिलहाल टाटा नेक्सान देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है. Hyundai कथित तौर पर इलेक्ट्रिक क्रेटा पर काम कर रही है जो 2025 में तैयार होकर आ सकती है. कंपनी हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर कार्य कर रही है जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. टीम BHP पर क्रेटा इलेक्ट्रिक की तस्वीरें साझा की गई हैं.
Creta EV के फीचर्स
क्रेटा इलेक्ट्रिक का डिजाइन मौजूद क्रेटा जैसा ही है. इसका बैटरी पैक Kona EV से लिया जा सकता है यानी Creta EV ने 100 KW इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी जो 136 hp की पावर और 395 Nm का टार्क उतपन्न करेगी. इसकी सिंगल रेंज Charge पर 400 किलोमीटर से ज्यादा होगी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
सेल्टोस इलेक्ट्रिक की की जा रही प्लानिंग
Creta EV प्लेटफार्म पर आधारित सेल्टोस इलेक्ट्रिक की भी Planing की जा सकती है. हुंडई Creta इलेक्ट्रिक का सीरीज Production 2024 के अंत तक प्रारंभ हो सकता है. क्रेटा इलेक्ट्रिक वाहन के साथ Hyundai घरेलू और वैश्विक बाजारों के लिए स्केलेबिलिटी के लिए E- GMP प्लेटफार्म भी विकसित कर रही है. इसके प्रोडक्शन वर्जन को 2025 ऑटो एक्सपो में सोकेश किया जा सकता है.