Mobile Trick: बस मोबाइल में ऑन करदे ये तीन सेटिंग्स, फिर आपके बच्चे फोन पर नहीं देख पाएंगे गलत कंटेंट
टेक डेस्क :- आजकल की Digital Life में Internet का इस्तेमाल बहुत ही सरल तथा आम हो गया है. आजकल सभी बच्चों के हाथों में भी Mobile नजर आते हैं. इसके पीछे का एक कारण कोरोना काल के दौरान होने वाली Online Study भी है. आजकल इंटरनेट पर बहुत तरह का Content मौजूद है. ऐसे में Parents को चिंता रहती है कि कहीं बच्चों के हाथ में मोबाइल होने पर वह Adult Content ना देखने लगे. अतः आज हम आपको तीन ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाने से बच्चे मोबाइल में Adult Content Access नहीं कर पाएंगे.
Google Play Restriction
Google Play Restriction भी एक तरीका है जिससे आप अपने बच्चों को इंटरनेट पर Adult Content देखने से रोक सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में Google Play Restriction का Option On करना होगा. ऐसा करने से बच्चों पर ऐसे App, Games तथा अन्य Web साधना को Download करने पर रोक लगेगी, जो उनकी आयु के लिए उपयुक्त नहीं है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
ऐसे करें Google Play Restrictions Option On
- इसके लिए आप सबसे पहले Google Play Store जाए.
- गूगल स्टोर पर Left Corner में मौजूद सेटिंग पर जाएं.
- यहां आपको Parental Controls का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर Click करें.
- इसके बाद आपको यहां एक PIN Set करने के लिए कहा जाएगा.
- PIN Set करने के बाद आप हर कैटेगरी के लिए Store Based एज रेटिंग के आधार पर प्रतिबंध लगा सकते हैं.
क्रोम पर ऑन करें Safe search
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आपको Google में एक safe Search का Feature मिलता है, जो इंटरनेट पर गलत तथा गंदा कंटेंट देखने से रोकता है. इस Feature के लाभ से आपके बच्चे गूगल क्रोम का उपयोग करके गलती से भी उन चीजों को नहीं देख पाते हैं जिसके लिए वह अभी तैयार नहीं है. इस फीचर को On करने के लिए आपको सबसे पहले अपने डिवाइस में Chrome ओपन करना है.
- इसके बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ दिए गए 3 Dots पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने नई विंडो में सेटिंग का Option आएगा उस पर Click करें.
- इसके बाद आपको एडवांस सेक्शन में जाकर प्राइवेसी पर जाना है. यहां से आप Safe Search के Option को On कर दे.
Parental App
जानकारी के लिए आपको बता दें कि Google Play Store पर बहुत सी ऐसी Parental App उपलब्ध है, जिसका उपयोग करके आप अपने बच्चे के लिए फोन को Safe बना सकते है. यह App वेब ब्राउजर, Instant Messenger, Games तथा Applications में कई प्रकार की वयस्क सामग्री को Block करती हैं. इसके साथ यह हानिकारक Link की भी जांच करती हैं. इसके साथ ही ये App आपके किसी भी डाटा को छुपाते हैं तथा स्पाइवेयर और Bug का पता लगाते हैं.