Cheque पर Amount लिखने के बाद क्यों लिखा जाता है Only, जान ले ये जरूरी नियम
नई दिल्ली :- वर्तमान समय की अर्थव्यवस्था को नया रूप देने में Banking Sector का बहुत बड़ा हाथ है. बैंक के माध्यम से लेनदेन आज काफी आसान हो गया है. हालांकि, अब तो Technology का जमाना भी आ गया है. आप केवल एक Click से कुछ सेकंडो में पैसों का लेनदेन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस Digitalisation के समय में भी बहुत से लोग Cheque के जरिए Payment करते हैं. परन्तु, इसके इस्तेमाल में होने वाली ज्यादातर जानकारियों के बारे में हमें पता नहीं है. तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही रोचक जानकारी देने वाले हैं. क्या आप पहले से जानते हैं कि Cheque के आगे दो लाइने क्यों खींची जाती है? क्या आप जानते हैं कि इसमें रकम के आगे Only क्यों लिखा जाता?
Check से संबंधित जानकारी
यदि आप इन Question के Answer नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे. हम आपको बताएंगे कि चेक के जरिए Payment करते समय Amount लिखने के बाद Only शब्द लिखना क्यों अनिवार्य होता है. इसके साथ ही आपको बताएंगे कि यदि Check में रकम के आगे Only नहीं लिखेंगे तो क्या आपका Cheque Bounce हो जाएगा.
इसलिए लिखा जाता है Only
चेक पर Amount के बाद Only लिखने से आपकी सुरक्षा बढ़ जाती है. इससे अकाउंट के माध्यम से होने वाली धोखा घड़ी को बहुत हद तक कम किया जा सकता है. आपको बता दें कि अमाउंट लिखने के बाद शब्दों में ‘केवल’ लिखना अनिवार्य होता है. क्योंकि यदि आप Check में अमाउंट के बाद Only शब्द लगाए बिना किसी को दे देंगे, तो सामने वाला व्यक्ति अमाउंट के आगे रकम बढ़ा सकता है. इससे आप ठगी का शिकार बन सकते हैं. शब्दों में आपको अमाउंट के आगे Only लिखना होता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि जब आप रकम अंकों में भरते हैं तब आपको ‘/ ‘ यह लगाना जरूरी होता है. इसका फायदा यह होता है कि इसके बाद कोई और चेक में आगे अमाउंट को नहीं बढ़ा सकता है.
Check पर इसलिए होती है 2 लाइनें
चेक पर ऊपर Corner की तरफ दो लाइनों को खींचे जाने का Meaning Account Payee Only होता है. इसका अर्थ यह है कि Account में भरा हुआ पैसा उसी को मिलेगा जिसके नाम से Check काटा गया है. हालांकि कई बार लोग दोनों लाइनों के बीच A/C Payee लिख देते हैं.