Bank Account: अब आप चेहरा दिखाकर बैंक Account से निकाल सकेंगे पैसे, इस बैंक ने शुरू की सेवा
टेक डेस्क :- यदि आपका बैंक खाता Airtel Payment Bank में है, तो यह खबर आपके लिए बहुत कमाल की है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब आप Airtel Payment Bank में आधार नंबर और अपना चेहरा दिखा कर भी पैसे निकाल पाएंगे. इसके लिए एयरटेल पेमेंट बैंक ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ हाथ मिलाया है तथा बैंकों से जुड़ी आधार इनेबल्ड पेमेंट सेवाओं के लिए Face Authentication की शुरुआत की है.
Face Authentication वाला चौथा बैंक
Face Authentication सुविधा देने वाला एयरटेल पेमेंट बैंक देश का चौथा बैंक बन गया है. NPCI का आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम लोगों को किसी भी बैंक पॉइंट पर लेनदेन या नॉनफाइनेंशियल एक्टिविटी को आधार कार्ड नंबर तथा Virtual Id की मदद से एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता है. अभी तक एयरटेल बैंक पर ग्राहकों को पैसे निकालने के लिए या जमा कराने के लिए आधार नंबर Fingerprints तथा आंखों के लेंस से इसे वैलिड करना पड़ता था, परंतु अब Users को एक और नई सुविधा मिलेगी तथा अब वे आधार नंबर और अपने चेहरे के माध्यम से लेनदेन आसानी से कर पाएंगे. विशेष तौर पर इसका फायदा उन लोगों को होगा जिनका फिंगरप्रिंट कई बार मैच नहीं होता है.
एयरटेल पेमेंट बैंक के CEO का बयान
Airtel Payment Bank के सीईओ ने कहा है कि हमें बेहद खुशी है कि हमने NPCI के साथ हाथ मिलाया है. आपको बता दें कि एनपीसीआई का आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम लोगों की पेमेंट को Secure तथा आसान बनाने में मदद करेगा. जिससे ग्राहक और बैंक दोनों को फायदा होगा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
अब चेहरा दिखाकर मिलेगी सेवाएं
एयरटेल पेमेंट बैंक शुरुआत में आधार इनेबल्ड फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से नॉनफाइनेंशियल ट्रांजैक्शन की सुविधा देगा. जैसा कि आप मिनी स्टेटमेंट और बैंक बैलेंस आदि जानकारी इसकी मदद से चेक कर सकते हैं. इसके अलावा दूसरे देश में लोगों को लेनदेन से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी. ग्राहकों के लिए खुशी की बात यह है कि NPCI की गाइडलाइन के तहत एयरटेल पेमेंट बैंक अपने बैंक में दूसरे बैंक के ग्राहकों के लिए भी यह सुविधा प्रदान करने वाला है . इसका मतलब है कि यदि आपका बैंक अकाउंट NPCI के तहत आने वाले दूसरे किसी बैंक में है तो भी आप एयरटेल पेमेंट बैंक से अपने पैसे निकाल पाएंगे.