बहादुरगढ़ और झज्जर वासियों को बड़ी सौगात, अब 90 करोड़ की लागत से बनेगी फोरलेन सड़क
बहादुरगढ़ :- बहादुरगढ़ के निवासियों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल झज्जर से बहादुरगढ़ का रोड काफी जर्जर हो चुका है. यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी समस्याएं झेलनी पड़ती है. बहादुरगढ़ से झज्जर के बीच लगभग 18 किलोमीटर का हिस्सा फोरलेन (Four Lane) नहीं है. यह मार्ग लगभग दो साल से टूटा हुआ है. सड़क में गहरे गड्ढे हो गए हैं. गड्ढे इतने ज्यादा है और उनकी गहराई इतनी ज्यादा है कि इनकी मरम्मत से भी काम नहीं चल सकता.
बहादुरगढ़ से झज्जर तक का पूरा रास्ता होगा फोरलेन
इसीलिए बार-बार इस मार्ग को बनाने की मांग उठ रही थी. लेकिन अब उनकी समस्याओं का हल करते हुए बहादुरगढ़ से झज्जर तक के पूरे रास्ते को फोरलेन बनाया जाएगा. इसके लिए हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम (HSRDC) की तरफ से कंसलटेंट की सहायता लेकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा रही है. फोरलेन बनाने के लिए सड़क पर आने वाले नहरों व ड्रेनों के पुलों का भी चौड़ीकरण किया जाएगा. इसके लिए सिंचाई विभाग से एनओसी (NOC) ली जा रही है.
DPR मंजूर होते ही शुरू होगा कार्य
बहादुरगढ़ से झज्जर मार्ग का जो हिस्सा पहले ही फोरलेन है उसका नवीनीकरण किया जाएगा. इस पर लगभग 90 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है. एनसीआर प्लानिंग बोर्ड (NCR Planing Board) की तरफ से इसका Budget उपलब्ध करवाया जाएगा. जैसे ही DPR मंजूर होगी इस मार्ग को फोरलेन बनाने और नवीनीकरण करने का कार्य आरंभ होगा. रास्ते का नवीनीकरण और फोरलेन होने से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और आम जनता को लाभ होगा.
HSRDC को सौंपी गई है मार्ग बनाने की जिम्मेदारी
जनता की मांग को देखते हुए इस मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) की बजाय एचएसआरडीसी (HSRDC) को सौंपा गया है. एचएसआरडीसी ने कंसलटेंट Hire कर इस रास्ते पर वाहनों की संख्या, प्रकार आदि को ध्यान में रखकर उसी के मुताबिक Design बनाने की Process की शुरुआत कर दी है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.