Haryana Scheme: हरियाणा सरकार की इस स्कीम में विधवा महिलाओ को मिलते है तीन लाख रूपए, आप भी ऐसे करे अप्लाई
कुरुक्षेत्र :- हरियाणा सरकार की तरफ से महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए काफी शानदार काम किया जा रहा है. प्रदेश सरकार की तरफ से कई योजनाएं भी महिलाओं के लिए शुरू की गई. इसी दिशा में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से व्यक्तिगत ऋण स्कीम शुरू की है.यह योजना केवल विधवा महिलाओं के लिए ही है.
महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए सरकार चला रही है यह स्कीम
निगम के जिला प्रबंधक विजय सैनी ने इस स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम की तरफ से विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए व्यक्तिगत कारोबार स्थापित करवाने हेतु बैंकों के जरिए 3 लाख रूपये तक के ऋण दिलवाने की योजना चलाई जा रही है. प्रदेश के कुरुक्षेत्र जिले में इस योजना के तहत 40 केसों का लक्ष्य रखा गया है. इस स्कीम के जरिए जिन महिलाओं की वार्षिक आय 3 लाख रूपये तक और उम्र 18 से 60 वर्ष है. वही इस योजना के लिए पात्र हैं.
इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान
इसमें कुल ऋण का 10% हिस्सा महिला को स्वयं वहन करना होगा और शेष राशि बैंकों के माध्यम से दी जाएगी. योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि बैंक Loan के ऊपर लगे ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम की तरफ से सब्सिडी के रूप में की जाएगी. जिसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रूपये व अवधि 3 साल, जो भी पहले होगी वही होगी. Loan विभिन्न क्रियाकलापों के लिए जैसे कि बुटीक, सिलाई, कढ़ाई, ऑटो रिक्शा, मसाला, खाद्य प्रसंस्करण, कैरी बैग निर्माण, बेकरी रेडिमेट गारमेंट, कंप्यूटर जांच वर्क्स इत्यादि आदि सभी कार्यों के लिए दिया जाएगा.
ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए इन नंबरों पर करे कॉल
इससे पहले उनकी ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी, जिससे महिलाओं को अपने कारोबार या लघु उद्योग स्थापित करने में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो. इस विषय में जानकारी हासिल करने के लिए आप निगम के जिला कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम कोठी नंबर 465/5 मकानों वाली गली कुरुक्षेत्र, फोन नंबर 01744-223658 पर संपर्क कर सकते हैं.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.