SBI Bank Scheme: SBI खाताधारकों की बल्ले-बल्ले, आपके घर है बेटी तो मिलेंगे 15 लाख रूपये
नई दिल्ली :- केंद्र की मोदी सरकार ने बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया था. इस योजना के तहत आपको बेटी की पढ़ाई और उसकी शादी के लिए पूरे 15 लाख रूपये Bank की तरफ से दिए जाते हैं. बता दें कि इस प्रकार के निवेश से आपको आगे आने वाले समय में किसी प्रकार की फाइनेंसियल दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता. इस योजना में निवेश करने पर आपको हायर Study के समय या Marriage के समय के लिए मोटा फंड मिल जाता है.
बेटियों के लिए सरकार की तरफ से चलाई जा रही है यह खास योजना
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) समेत अन्य बैंक ग्राहकों को सुकन्या समृद्धि स्कीम योजना में निवेश करने की सुविधा दे रहे है. सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आपको अकाउंट मे सालाना केवल 250 रूपये निवेश करना है. इसमें आप हर साल अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं. इस पैसे को आप मासिक किस्तों में भी जमा करवा सकते हैं, परंतु यदि किसी कारणवश आपके पास किसी फाइनैंशल ईयर में डेढ़ लाख रुपए नहीं है, तो आप 250 रूपये जमा करके भी इस खाते को कंटिन्यू कर सकते हैं.
7.6 % की दर से दिया जा रहा है ब्याज
एसबीआई की तरफ से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई कि इस सरकारी योजना में आपको गारंटीड इनकम होती है. इसमें निवेश करने से आपको आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत टैक्स में भी फायदा मिलेगा. यह योजना खासतौर पर बेटियों के लिए शुरू की गई थी. लड़कियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए इस योजना को सरकार की तरफ से शुरू किया गया था. सरकार की तरफ से संचालित की जाने वाली सुकन्या समृद्धि स्कीम पर मौजूदा समय में 7.6% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
इसके अलावा, यदि आप चाहे तो दो बेटियों के लिए भी इस योजना को में Account Open करवा सकते हैं. यदि एक बेटी होने के बाद आपको फिर जुड़वा बेटी होती है, तो ऐसी स्थिति में दोनों बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिलता है.