ऑटोमोबाइल

Honda Shine 100 Review: होंडा ने बाजार मे उतारी नई बजट बाइक, कीमत सिर्फ 64 हजार रुपये

ऑटोमोबाइल्स, Honda Shine 100 :- आजकल 100 CC Engine वाली मोटरसाइकिल शहरों में दिखना बहुत कम गई है, परंतु छोटे शहरों, कस्बों जैसे कुछ इलाकों में उनकी Demand अभी भी ज्यों की त्यों है. हाल ही में Honda ने अपनी नई Honda Shine 100 मोटरसाइकिल को Launch किया है. आपको बता दें कि यह Honda कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है. आज हम आपको इस बाइक के बारे में Detail से बताएंगे कि इसमें क्या-क्या Features मिलते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Honda Shine 100

Honda Shine 100 का इंजन

नई Honda Shine 100 में सिंगल सिलेंडर 98.98 cc का नया Engine दिया जाता है. जो कि 7.38 Bhp की पावर तथा 8.5 Mm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इसमें आपको 4 Speed ट्रांसमिशन मिलता है. हालांकि, बाइक चलाने के दौरान पहला तथा दूसरा गियर आपको काफी छोटा लगेगा. प्रारंभिक RPM पर Bike बहुत ही बढ़िया तरीके से चलती नजर आती है और मिड रेंज में 50 से 60 Kmph की रफ्तार पर यह आपको Ride का बेहद आनंद देने वाली है. इस बाइक की विशेष बात यह है कि इसका इंजन काफी ज्यादा रिफाइंड तथा तेज रफ्तार पर भी किसी प्रकार की कोई Sound नहीं करता है.

हौंडा शाइन हंड्रेड परफॉर्मेंस

आपको बता दें Honda Shine 100 में क्लच काफी लाइट लगता है तथा गियर शिफ्ट करने में आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आती है. यदि आप पिलियन सीट पर किसी को बिठाकर चलाते हैं तो Rider तथा पिलियन दोनों को ही Comfort Ride मिलती है. हालांकि, ऊंचाई पर यह Bike खींचने पर काफी संघर्ष करती नजर आती है. इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस बेस्ट इन सिग्मेंट 168 mm का है, जो कि पथरीले और बड़े गड्ढों वाली सड़कों के लिए काफी बढ़िया है. फ्रंट तथा रियर में मिलने वाले सस्पेंशन बेहतरीन Ride Quality देते हैं. यह Bike बड़े ब्रेकर्स पर थोड़ी तेज रफ्तार में आपकी कमर पर झटका जरूर दे सकती है.

होंडा शाइन हंड्रेड सीसी माइलेज

होंडा कंपनी का कहना है कि नई Honda Shine 100 cc इन सेगमेंट माइलेज ऑफर करती है. इसमें आपको 65 से 70 kmpl के बीच की माइलेज मिलती है, जो कि बहुत बढ़िया है. इसके साथ ही यदि ब्रेकिंग की बात की जाए तो इस Bike में Combined Braking System के साथ Braking Performance बहुत ही बढ़िया है.

एग्रोनॉमिक्स

नई होंडा शाइन की Seat Height 786 Mm तथा इसका Weight 99 किलोग्राम है. अतः छोटी हाइट वाले Riders भी इस मोटरसाइकिल को आसानी से चला सकते हैं. इस बाइक की सीट भी बहुत Comfortable है. इसके साथ ही हैंडल तथा फुटपैग्स की पोजीशन भी बहुत बढ़िया है. आपको इस बाइक से लंबी दूरी की यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. इतना ही नहीं इस बाइक में एलुमिनियम ग्रेड हैंडल्स भी बहुत मजबूत है.

लुक्स और डिजाइन

यदि Honda Shine 100 सीसी की Looks और Design की बात करें तो इसकी Look भी बाकी 100 Cc वाली मोटरसाइकिल की तरह Simple ही है. आपको इस बाइक में कोई भी LED लाइट नहीं मिलती है. यदि आप इस बाइक को Side से देखते हैं तो यह आपको Honda Shine 125 Cc जैसी नजर आती है. इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील बहुत सुंदर  हैं. इसमें सीट अपने सीगमेंट में काफी बढ़िया और लंबी मिलती है. इस Bike का फ्यूल टैंक 9 लीटर का है. अतः आपको देखने में छोटा लगेगा तथा इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बी एनालॉग मिलता है. Switch और बटन की क्वालिटी भी इस बाइक में काफी अच्छी मिलती है.

होंडा शाइन 100 की कीमत

नई Honda Shine 100 की क़ीमत केवल 64,900 रुपये एक्सशोरूम है . यदि कीमत के अनुसार देखा जाए तो यह मोटरसाइकिल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद सौदा है. परंतु,  यह सिर्फ एक ही Variant में आती है और इसमें कोई आइडल Start /Stop Technology भी नहीं दी गई है. यदि कंपनी इस मोटरसाइकिल में एक Variant और शामिल करें तथा आइडल Start /Stop का सिस्टम भी दिया जाए तो यह बाइक इस Budget की No. 1 Position पर आ सकती है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button