Go First के दिवालिया होने से सरकारी बैंकों को भारी नुकसान, शेयर बाजार में डूबे 7500 करोड़ रुपये
नई दिल्ली :- Low Cost Airline ‘ गो फर्स्ट ‘ ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है. इसके कारण सरकारी बैंकों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आपको बता दें कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, IDBI बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ोदरा के शेयरों में गिरावट आने से इन बैंकों के 7,500 करोड़ से ज्यादा रुपए डूब चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक Go First में इन तीनों बैंकों का कुल निवेश 3000 करोड़ रुपये से भी अधिक है. वर्तमान समय में इन तीनों कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. आज हम आपको बताएंगे कि इन सरकारी बैंकों को Go First के दिवालिया होने से कितना नुकसान हुआ है.
इन सरकारी बैंकों को उठाना पड़ा भारी नुकसान
- Go First के Crash होने के कारण भारतीय बैंकों के शेयरों में बहुत गिर बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 184.75 रुपए पर बंद हुआ, जो कारोबारी सत्र के दौरान 180.90 रुपए पर था. इसके कारण बैंक को 3904 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है.
- Central Bank of India के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. BSE के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 5.13 फ़ीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इस बैंक का शेयर 28.65 रूपये पर बंद हुआ है. वैसे अपने कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 28.16 रूपये पर पहुंच गया था. बैंक के मार्केट कैप का नुकसान 1,780 करोड रुपए हुआ है.
- IDBI बैंक के शेयर 1.76 फीसदी गिरावट के बाद 53.73 पर बंद हुए हैं. अपने कारोबारी सत्र के दौरान इस कंपनी का शेयर 53.20 रूपये पर भी चला गया था. इस कारण बैंक मार्केट कैप 1,828 रुपए डूब गया है.
- यदि तीनों बैंकों के Total नुकसान की बात की जाए तो तीनों बैंकों का कुल नुकसान 7, 512 करोड रुपए रहा है.
इन बैंकों ने किया मोटा निवेश
- Go First की तरफ से NCLT को दी गई जानकारी के मुताबिक एयरलाइंस पर कुल उधार 6521 करोड रुपए है.
- इस कंपनी में देश के 3 सरकारी बैंको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, Bank of Baroda तथा IDBI बैंक ने 3051 करोड रुपए का निवेश किया था.
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने को फर्स्ट में 1562 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है.बैंक ऑफ बड़ौदा का इन्वेस्टमेंट 1430 करोड रुपए रहा. इसके साथ ही आपको बता दें कि ड्यूश बैंक कितने एयरलाइन में 1320 करोड रुपए लगाया था.
- आईडीबीआई बैंक ने वाडिया ग्रुप की एAirlines में 59 करोड़ रूपये का निवेश किया है. एक्सिस बैंक का गो फर्स्ट कंपनी में निवेश 30 करोड़ रूपये का था.
- इसके अलावा फाइनेंशियल कंपनियों ने एयरलाइंस में 1200 करोड रुपए का निवेश किया हुआ है.
अमेरिकी कंपनी पर लगाया आरोप
मंगलवार को वाडिया ग्रुप की एयरलाइंस ‘Go First’ के CEO ने अपने बयान में कहा कि ऑयल कंपनी का उधार न चुका पाने तथा Crush Crunch के कारण एयरलाइंस 3 से 5 मई तक सभी फ्लाइट को Cancel कर रही है. इसके बाद कंपनी ने वॉलंटरी इनसॉल्वेंसी Proceeding में जाने की घोषणा की. एयरलाइंस ने अमेरिकी बेस्ट कंपनी प्रैट एंड व्हीटनी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि Faulty Engine होने की वजह से एयरलाइन को अपने आधे से ज्यादा विमान Ground पर रखने पड़े. जिसके कारण कंपनी को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.